Rajasthan

सीएम अशोक गहलोत के आरोपों के बीच सचिन पायलट ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरा लक्ष्य तो सिर्फ….

जयपुर. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कहा कि अगर पार्टी एकजुट होकर काम करेगी तो हम 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. पायलट ने कहा कि राजस्थान में हर बार कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हमें हार का सामना करना पड़ा है. इस बार हम यह परंपरा तोड़ सकते हैं. सोमवार को साक्षात्कार के दौरान पायलट ने कहा कि हमारा प्राथमिक उद्देश्य राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को रिपीट करवाना है.

पायलट ने कहा कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं करा सकते. इसके लिए पार्टी को एकजुट होकर अलग तरीके से काम करना होगा. पायलट ने कहा कि इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी मैं सुझाव दे चुका हूं.

गहलोत के हमलों को लेकर बोले पायलट
सचिन पायलट ने साक्षात्कार के दौरान सीएम अशोक गहलोत के आरोपों का जवाब दिया है. पायलट ने कहा कि मैं अपना सिर झुकाकर काम कर रहा हूं. पार्टी नेतृत्व में जब भी जहां भी काम करने को कहता है मैं सिर झुकाकर काम करता हूं. पायलट ने कहा कि मुझे ऐसे संस्कार मिलें हैं कि मैं सभी का सम्मान करता हूं.

मुझे हर हालत में हमेशा गरिमापूर्ण और सम्मानजनक बर्ताव करने की सीख दी गई है. यही मैं कर रहा हूं. पायलट ने कहा कि मुझसे कोई कितने भी आक्रोश में बोले लेकिन मैं हमेशा सम्मान जनक और गरिमापूर्ण तरीके से जवाब देता हूं. पायलट ने कहा कि राजस्थान की जनता की हमारे ऊपर बारीक नजर है. आखिरकार जनता ही हमारी आखिरी जज है. जनता अपना फैसला सुनाएगी.

Sachin Pilot news, sara pilot date of birth, aaran pilot age, sachin pilot contact number, sachin pilot office address,Sachin Pilot age, sachin pilot vs Ashok Gehlot, Sachin pilot property, sachin pilot wife, sachin pilot instagram, sara pilot wedding, sara pilot wedding photo, sara pilot marriage photo, sachin pilot sara pilot, sachin pilot wife name, sachin pilot education, sachin pilot bjp, sachin pilot twitter, rajasthan assembly election 2023, rajasthan election 2022, 2013 rajasthan election result, rajasthan election date, rajasthan assembly election 2018 result

उदयपुर मामले को लेकर क्या बोले पायलट
उदयपुर में कन्हैया लाल टेलर की हत्या के मामले में पायलट ने कहा कि इस तरह का मामला राजस्थान में पहले कभी नहीं हुआ. इसके बाद भी मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई. चंद घंटों के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. एनआईए ने मामले को टेकओवर कर लिया है. इसके साथ ही जल्द से जल्द आरोपियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए. इसके साथ ही इस बात की भी जांच हो कि इस हत्या के पीछे किन संस्थाओं का हाथ है. या फिर जिन संस्थाओं का इस हत्याकांड से संबंध है उनका पर्दाफाश होना चाहिए और जिम्मेदारों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Sachin pilot

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj