बाप रे बाप! कंप्यूटर से भी तेज दौड़ता है इस शख्स का दिमाग, 1000 से अधिक पहाड़े याद, बड़े-बड़े नेता भी हैरान

नागौर:- माना जाता है कि अक्सर उम्र बढ़ने के साथ दिमाग कमजोर होता जाता है और याद करने की क्षमता कम हो जाती है. लेकिन हम आपको यह बताएं कि 80 साल का बुजुर्ग है, जिसको 1000 से अधिक पहाड़े याद है, तो आप विश्वास नहीं करेंगे. नागौर में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग तुलछाराम जाखड़ को 1000 से अधिक के पहाड़े याद हैं. इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 869 का पहाड़ा सुना रहे हैं और एक परसेंट भी कहीं रूकते नहीं हैं. संख्या बताते ही ये फर्राटे से पहाड़ा सुना देते हैं.
लोग कहते हैं गणित का जादूगरतुलछाराम जाखड़ नागौर के लांपोलाई गांव के रहने वाले हैं. स्थानीय निवासियों ने बताया कि 80 वर्षीय बुजुर्ग तुलछाराम बिना किसी प्रकार के पेन और कॉपी का उपयोग किए बिना पहाड़े बताते हैं. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे भी कभी-कभी उनके पास पहाड़ों की ट्रिक जानने के लिए आते हैं. उनकी इस करामात के कारण लोग इन्हें गणित का जादूगर भी कहते हैं. वहीं मानसिक गणना के कारण गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इनका नाम दर्ज है.
मात्र चौथी क्लास पास है बुजुर्ग जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग तुलछाराम जाखड़ सरकारी स्कूल में पड़े हुए हैं. उन्होंने चौथी क्लास पास करके पढ़ाई छोड़ दी थी और परिवार चलाने के लिए खेती किसानी करने लग लग गए थे. बुजुर्ग ने बताया कि बचपन से ही उन्हें गणित में गिनती और पहाड़े याद करने का बहुत शौक था, बड़े हुए तो आम जीवन में भी इसका उपयोग आने लगा. उन्होंने बताया कि रोजाना के अभ्यास के बाद अब अपने आप किसी भी संख्या का पहाड़ा बना लेता हूं.
पटवारी भी उनके सामने फेल आपको बता दें कि लांपोलाई गांव में जब भी घरों में बटवारा होता है, तो बुजुर्ग तुलछाराम जाखड़ को जरूर बुलाया जाता है. गांव में बंटवारे के दौरान नागपुर का काम तुलसाराम जाखड़ द्वारा ही किया जाता है. ग्रामीणों को पटवारी के नाप चौक से ज्यादा बुजुर्ग तुलछाराम जाखड़ पर अधिक विश्वास है. ग्रामीणों ने बताया कि आज तक इनके नाप-जोक में कमी नहीं आई है. इनके द्वारा किए गए बंटवारे के बाद कोई भी कम ज्यादा जमीन को लेकर लड़ाई नहीं करता है.
ये भी पढ़ें:- स्कूल में ध्यान की मुद्रा में बैठे थे बच्चे, तभी आई ‘धड़ाम’ की आवाज, अनजाने डर की आशंका से सभी भागे
सांसद दुष्यंत सिंह भी इनकी करामत देख हैरान बुजुर्ग के चर्चे सुनकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह भी इनसे मिल चुके हैं. बुजुर्ग ने Local 18 को बताया कि सांसद दुष्यंत सिंह ने उनसे 999 का पहाड़ा पूछा था, तो मैंने 10 सेकंड में पहाड़ सुना दिया. गणित की यहां जादूगरी देखकर दुष्यंत सिंह हैरान हो गए और इन्होंने मेरी तारीफ की और तोहफा दिया.
Tags: Ajab Gajab, Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 11:35 IST