Entertainment
सीएम ममता बनर्जी ने पत्र लिखकर दी बधाई, तो खुशी से झूम उठीं सयानी दत्ता

Sayani Datta Wedding: टॉलीवुड के कुछ मशहूर सितारे शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. श्रीपर्णा रॉय की शादी हो चुकी है. संदीप्ता सेन और सयानी दत्ता दिसंबर महीने में ही शादी करने को तैयार हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सयानी दत्ता के नाम एक खूबसूरत पत्र लिखकर उन्हें शादी की शुभकामनाएं दीं, तो एक्ट्रेस उनके व्यवहार से अभिभूत हो गईं.