सीकर में हर महीने के दूसरे मंगलवार को लगेगी बिजली चौपाल, समस्याओं के समाधान के लिए आएंगे अधिकारी व कर्मचारी

राहुल मनोहर/सीकर. विद्युत निगम प्रबंधन ने एक नए नवाचार की शुरुआत की है. ग्रामीण क्षेत्र में लगातार विद्युत संबंधित समस्या आ रही थी. इसके साथ ही भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को भी विद्युत की कमी की वजह से तैयारी करने में भारी दिक्कतें आ रही थीं.
ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति की सुविधाएं देने के लिए हर माह के दूसरे मंगलवार को बिजली चौपाल का आयोजन किया जाएगा. इस चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को जानने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे. इस दौरान उपभोक्ताओं की समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाएगा. मंगलवार को अवकाश होने पर अगले कार्य दिवस को बिजली चौपाल लगाई जाएगी.
इन जगहों पर लगेगी चौपाल
सीकर वृत्त के सहायक अभियंता कार्यालयों के क्षेत्राधीन विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के तुरंत निराकरण के लिए रलावता, खाचरियावास, धींगपुर, उदनसर, सिंगोदड़ा, घस्सू, काछवा, बीदासर, मीरण, हेतमसर, देवास, चाला, भूदोली, घासीपुरा, गुरारा, रानोली, महरोली, कुड़ली, कांसली, गोठड़ा भूकरान, छोटी लोसल, नानी, बस्सी जयरामपुरा व थोई में बिजली चौपाल आयोजित की जाएगी. इस बिजली चौपाल में उपभोक्ता जागरूकता, कृषि विद्युत आपूर्ति का समय, विद्युत आपूर्ति में व्यवधान, खराब मीटर, जले ट्रांसफार्मर बदलने में विलंब व समझौता समिति के निर्णय को लागू करने जैसी समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जाएगा.
बिजली बिल की शिकायत
विद्युत निगम प्रबंधन ने बिजली बिल शिकायत को दूर करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए हैं. बिजली बिल की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर सकते हैं. इस टोल फ्री नंबर पर विधुत विभाग के अधिकारियों से आप बात कर सकते हैं. ग्राहक सेवा अधिकारी को अपना नाम बातकर अपने बिजली बिल या मीटर संबंधी या किसी भी समस्या को ग्राहक बता सकता है. इसके बाद सेवा अधिकारी द्वारा बिजली बिल नंबर या मीटर नंबर पूछा जाएगा. ग्राहक सेवा अधिकारी आपसे पूरी डिटेल लेकर आपकी शिकायत दर्ज कर देगा. शिकायत करने के बाद निर्धारित समय में आपकी समस्या का निराकरण हो जाएगा.
.
Tags: Electricity bill, Local18, Sikar news
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 23:44 IST