‘सुना! मंदिर वहीं बनेगा और कायदे से बनेगा…’ कौन हैं देवरहा बाबा, जिन्होंने वर्षों पहले कर दी थी भविष्यवाणी

हाइलाइट्स
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे.
राम मंदिर के निमंत्रण पत्र पर देवरहा बाबा की तस्वीर मौजूद है.
नई दिल्लीः अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे और इसी दौरान रामलला की मूर्ति स्थापित कर के प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार और साथ में राम मंदिर ट्रस्ट जुटा हुआ है. इस कार्यक्रम में हर जगत से देश की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. राम मंदिर का मुद्दा कई वर्षों से कोर्ट में अटका हुआ था. लेकिन 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाकर इस मुद्दे का हल निकाल दिया. इस फैसले से करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई थीं. उन करोड़ों लोगों की आंखें नम हो गईं, जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का सपना देखा था. हालांकि उत्तर प्रदेश के एक बहुत बड़े संत ने कई वर्षों पहले इस बात की भविष्यवाणी कर दी थी कि मंदिर अयोध्या में ही बनेगा और कायदे से बनेगा.
यह संत कोई और नहीं देवरहा बाबा हैं. देवरहा बाबा बहुत ही विख्यात संत थे. राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर राम मंदिर से जुड़े पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में देवरहा बाबा का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने राम मंदिर के निर्माण को लेकर टिप्पणी की. वीडियो में एक पत्रकार देवराहा बाबा से सवाल करता है, जिसका उन्होंने जवाब दिया है.
वायरल वीडियो में पत्रकार ने सवाल किया, ‘राम जन्मभूमि के लिए कुछ लोगों ने प्रयास किया, कुछ लोगों ने रोका, ऐसे में किसने कैसी भूमिका निभाई. क्योंकि राजीव गांधी भी आपके पास आए थे और विश्व हिंदू परिषद के भी लोग आए थे तो ऐसे में किसने सही काम किया और किसने गलत?’ इस पर जवाब देते हुए देवरहा बाबा ने कहा, ‘यानी राम जन्मभूमि के संबंध में यानी, राजीव गांधी का सिद्धांत भी अच्छा है. सबका सिद्धांत अच्छा है.’ इसके आगे अपने सवाल को बढ़ाते हुए पत्रकार ने पूछा तो विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर बनाने जा रहा था. लेकिन राजीव गांधी ने रोक दिया. इसपर देवरहा बाबा ने कहा, ‘सुनो, वो रोका नहीं है, कायदे से बन जाएगा. सुना, मंदिर बन जाएगा, इसमें कोई संदेह नहीं है.’
बता दें कि 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण में एक पुस्तिका मौजूद है. इस पुस्तिका में राम जन्मभूमि आंदोलन में शामिल रहे कुछ प्रमुख हस्तियों का संक्षिप्त परिचय दिया गया. इनमें देवरहा बाबा का नाम भी शामिल है. निमंत्रण पत्र में सबसे पहले देवरहा बाबा का ही संक्षिप्त परिचय दिया गया है. इसमें लिखा है कि रामानुज परंपरा के वाहक, दिव्य और उच्च आध्यात्मिक शक्तियों से ओतप्रोत पूज्य देवरहा बाबा 1989 में प्रयाग महाकुंभ पधारे थे.

इस दौरान उन्होंने घोषणा की थी कि विश्व हिंदू परिषद मेरी आत्मा है और राम जन्मभूमि आंदोलन उनकी सहमति से चल रहा है. देवरहा बाबा का नाता उत्तर प्रदेश के देवरिया से था. देवरहा बाबा एक सिद्ध महापुरुष और संत के रूप में श्रीराम के सच्चे भक्त थे. देवरहा बाबा राम के साथ-साथ श्रीकृष्ण को भी मानते थे. देवरहा बाबा महान संत थे, उनके पास दुनियाभर से बड़े-बड़े लोग और राजनेता आशीर्वाद लेने के लिए आते थे.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Ram Mandir
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 08:04 IST