सुनील दत्त की ‘प्रेमिका’ बनने की लिए रेखा ने छोड़ा था लीड रोल, रीना रॉय से की थी खूब लड़ाई, ब्लॉकबस्टर थी वो फिल्म
नई दिल्ली. रेखा को जितनी तारीफें उनकी फिल्मों और एक्टिंग की वजह मिली हैं, उतना ही विवादित उनका निजी जीवन भी रहा है. उनकी लाइफ का सबसे विवादित हिस्सा वो रहा है जब उनका नाम बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील दत्त के साथ जोड़ा गया. बताया जाता है कि भले ही रेखा सुनील दत्त से उम्र में 25 साल छोटी थीं लेकिन वह उन्हें पसंद करती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा ने एक फिल्म में लीड रोल करने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि वह उस फिल्म में सुनील दत्त की ऑनस्क्रीन प्रेमिका बनना चाहती थीं. बाद में जब वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई तो वह अवाक रह गई थीं.
वो फिल्म थी ‘नागिन’ (Nagin) जो साल 1976 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को डायरेक्टर राजकुमार कोहली ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में रीना रॉय (Reena Roy) ने लीड रोल प्ले किया था. वह फिल्म की खलनायिका होने के साथ ही साथ फिल्म की हीरोइन भी थी. यह पूरी फिल्म उनके इर्द-गिर्द थी.
पहले फिल्म करने से किया था मना
आईएमडीबी की रिपोर्ट की मानें तो, डायरेक्टर ने रीना रॉय से पहले लीड रोल के लिए रेखा को अप्रोच किया था. लेकिन रेखा ने फिल्म को इसलिए पहले खारिज कर दिया कि वह फिल्म में कोई नेगेटिव रोल प्ले नहीं करेंगी. जबकि डायरेक्टर रेखा संग फिल्म करने को बेताब थे. तभी रेखा को पता चला की फिल्म में सुनील दत्त हैं तो उन्होंने डायरेक्टर के सामने ये शर्त रख दी कि वह इस फिल्म को तभी करेंगी जब उन्हें सुनील दत्त के अपोजिट कास्ट किया जाएगा. डायरेक्टर ने रेखा की शर्त को मान लिया.
1976 की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म है.
रीना-रेखा की होती थी खूब बहस
रिपोर्ट में आगे ये भी बताया गया है कि ‘नागिन’ फिल्म के सेट पर अक्सर रीना और रेखा में बहस हो जाया करती थी. उनकी ये बहस ड्रेस को लेकर होती थी. रेखा ने कई बार फिल्म मेकर्स पर ये आरोप लगाया था कि वे रीना को अच्छी ड्रेस ऑफर करते थे. इस बात से अक्सर दोनों में कहा-सुनी हो जाया करती थी.
रेखा-सुनील दत्त की फिल्में
आपको बता दें कि सुनील दत्त और रेखा ने साथ में कई फिल्में की. कहा जाता है कि फिल्म ‘प्राण जाए पर वचन ना जाए’ और ‘नागिन’ के दौरान दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. दोनों अक्सर साथ में समय बिताते थे. इसके बाद दोनों को कई बार साथ में भी स्पॉट किया गया. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा दिनों नहीं टिका और जल्द ही टूट गया.
.
Tags: Entertainment, Entertainment news., Reena Roy, Rekha, Sunil dutt
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 13:45 IST