Entertainment
सुपरस्टार का बेटा निकला फ्लॉप एक्टर! 4 साल से कर रहा स्ट्रगल, पिता सनी देओल का छलका दर्द- ‘हम तो सिर्फ..’

05

सनी देओल फिर कहते हैं, ‘जैसे सब करते हैं, मैंने भी वैसा ही किया, लेकिन उसका टैलेंट और किस्मत ही उसे आगे लेकर जाएगी. अगर मेरे पापा धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में नहीं होते, तो मैं भी और कहीं होता. परिवार में एक बच्चा ऐसा होता है, जो अपने पिता या घर के किसी बड़े का अनुसरण करता है. घर के बड़ों में जो क्षमता होती है, वह अनुवांशिक रूप से उनमें भी होती है.’ (फोटो साभार: Instagram@iamsunnydeol)