Entertainment
सुपरस्टार ने जब 1 ही फिल्म में निभाया, हीरो-विलेन-सपोर्टिंग कैरेक्टर्स सहित 10 किरदार, 60 करोड़ी फिल्म ने मचा दिया डंका

05

दशावतार फिल्म में 10 अलग-अलग अवतारों में कमल हासन नजर आए. इसमें उन्होंने 12वीं सदी के एक पुजारी, एक वायरोलॉजिस्ट, एक सीआईए हत्यारे, एक सीबीआई अधिकारी, एक सामाजिक कार्यकर्ता, एक बूढ़ी औरत, एक जापानी शख्स, एक सज्जन, एक पंजाबी रॉकस्टार और अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश भूमिकाएं निभाई थीं. उनका मेकअप इतना रियल था कि पर्दे पर उन्हें पहचान पाना मुश्किल था. @MMov03/Facebook