सुपरहिट डायरेक्टर ने ऊंची की आवाज, तो तुनक पड़ा ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर, बोले-‘सर, आप मेरे नाम की कीमत चुका रहे…’
मुंबई. बॉलीवुड की दुनिया में ‘एआर रहमान’ (AR Rahman) और ‘सुभाष घाई’ (Subhah Ghai) दोनों ही दिग्गज हैं. एआर रहमान अपने गाने का दम ऑस्कर तक दिखा चुके हैं. वहीं सुभाष घाई भी बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. सुभाष घाई और एआर रहमान भी अपनी फिल्मों में कई बार जादू बिखेर चुके हैं. लेकिन 1 बार ऐसा भी हुआ था, कि सुभाष घाई की ऊंची आवाज पर एआर रहमान का पारा चढ़ गया था.
इसको लेकर एआर रहमान ने करारा जवाब भी दे डाला था. ये किस्सा फिल्म युवराज का है जो 2008 में रिलीज हुई थी. हालांकि ये फिल्म रिलीज के साथ ही बुरी तरह फ्लॉप रही थी. इसके बाद भी इस फिल्म के गानों ने लोगों के दिलों पर राज किया था. इस किस्से को हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने एक इंटरव्यू में सुनाया था.
रामगोपाल वर्मा ने सुनाया पूरा किस्सा
रामगोपाल वर्मा ने बताया कि एआर रहमान और सुभाष घाई के बीच युवराज फिल्म का संगीत बनाने के लिए डील हुई थी. इसी डील को लेकर दोनों के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी. दरअसल फिल्म के गानों की शूटिंग होनी थी. लेकिन गाने तैयार नहीं थे. इसको लेकर सुभाष घाई नाराज हो गए. सुभाष घाई ने एआर रहमान को एक लेटर तक लिख डाला. जिसमें उन्होंने जिक्र किया कि अभी तक गाने तैयार नहीं हुए हैं, जिनके लिए मैंने आपको करोड़ों रुपये दिए हैं. इस ऊंची आवाज पर एआर रहमान का भी मिजाज बिगड़ गया था. जिसके जवाब में उन्होंने भी कह दिया कि सर आप मेरे नाम के लिए पैसे दे रहे हैं. मेरे संगीत के लिए नहीं.
2008 में रिलीज हुई युवराज और सुपरहिट रहे सारे गाने
सलमान खान स्टारर फिल्म युवराज साल 2008 में रिलीज हुई थी. सुभाष घाई की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. 48 करोड़ रुपयों के बजट से बनी ये फिल्म महज 31 करोड़ रुपयों की ही कमाई कर पाई थी. बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटने के बाद भी इस फिल्म के सभी गाने हिट रहे थे. लोगों ने फिल्म के गानों को खूब प्यार दिया था. फिल्म में सलमान खान के साथ अनिल कपूर, वमन ईरानी भी लीड रोल में नजर आए थे. एआर रहमान और सुभाष घाई ने युवराज के पहले भी कई बार संगीत साथ किया है. साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘ताल’ में भी एआर रहमान ने संगीत दिया था. इसके बाद 2005 में भी फिल्म ‘किस्ना’ में दोनों साथ नजर आए थे.
.
Tags: AR Rahman
FIRST PUBLISHED : April 17, 2024, 20:11 IST