सुबह उठते ही बासी मुंह गुनगुने पानी में घोलकर इस बीज का करें सेवन, पेट की चर्बी होगी गायब, सेहत के लिए है वरदान

हाइलाइट्स
धनिया पानी के नियमित सेवन से हार्ट हेल्दी होता है.
पाचनतंत्र को मजबूत करता है धनिया का पानी.
Benefits Of Coriander Seeds Water: आपके किचन में कई ऐसे मसाले रखे होते हैं जो स्वाद के साथ सेहत के लिए भी बेहद लाभकारी होते हैं. इसी तरह का एक मसाला धनिया है. धनिया में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं. इसके नियमित सेवन से सेहत को कई फायदे मिलते हैं. धनिया में विटामिन C, विटामिन K, आयरन, कैल्शियम जैसे कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. सुबह खाली पेट धनिया पानी को गुनगुना कर पीने से सेहत को इम्यूनिटी बूस्ट होती है. यह रोगों से लड़ने की शक्ति बढ़ाता है. आइए आज हम आपको रोजाना धनिया पानी के फायदे बताते हैं.
1.हार्ट को रखे हेल्दी: हेल्थलाइन में छपी एक खबर के मुताबिक, धनिया पानी के नियमित सेवन से हार्ट हेल्दी होता है. यह दिल की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. इसके सेवन से बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल घटता है. कोलेस्ट्रॉल हाई होने पर हार्ट की समस्या बढ़ती है. धनिया पानी के नियमित सेवन से हार्ट अटैक का खतरा कम होता है.
2.पेट के लिए फायदेमंद: धनिया पानी के सेवन से पाचनतंत्र मजबूत होता है. पेट के मरीजों के लिए यह बहुत फायदेमंद है. रोजाना सुबह खाली पेट इसके सेवन से गैस और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. यह पेट को अच्छे से साफ करने में भी मददगार है.
इसे भी पढ़ें- क्या आप किचन में रखे इन मासलों के फायदे जानते हैं? हर एक के अलग औषधीय गुण, स्वाद के साथ सेहत को भी रखे दुरुस्त
3.त्वचा में लाए निखार: धनिया पानी का रोजाना सेवन करने से त्वचा में निखार भी आता है. धनिया में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल जैसे गुण मौजूद होते हैं. जो त्वचा को साफ रखकर स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदगार हैं. यह स्किन के लिए बहुत लाभलारी है.
4.वजन कम करे: धनिया पानी के सेवन से मेटाबोलिज्म सही होता है. पेट की सेहत के लिए फायदेमंद होता है. इसके सेवन से वजन कंट्रोल होता है. अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं तो रोजाना इसका सेवन करें.
इसे भी पढ़ें- गुनगुने पानी के साथ किचन में रखे इस मसाले का करें सेवन, कुछ ही दिनों में घटेगा वजन, सेहत को देगा कई फायदे
5.इम्यूनिटी बूस्ट करे: सुबह खाली पेट धनिया पानी का सेवन करने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है. जिससे रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है. धनिया पानी में मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट शरीर में फ्री रेडिकल्स को कम करने में भी मदद करते हैं.
.
Tags: Health, Health News, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : July 22, 2023, 01:40 IST