सुबह-सुबह अधिकांश पुरुष करते हैं ये आम गलतियां, सतर्क हो जाएं, वरना भुगतना पड़ सकता है खामियाजा
हाइलाइट्स
पुरुष को भी हर रोज बाहर से आने के बाद अपने चेहरे को फेशवॉश से साफ करना चाहिए.
अधिकांश आफ्टरशेव में अल्कोहल रहता है जो नुकसान पहुंचा सकता है.
What Not to Do After Shaving: सजने-संवरने में महिलाओं का कोई जवाब नहीं. लेकिन आजकल पुरुष भी अपनी सुंदरता को लेकर कम फिक्रमंद नहीं हैं. वे भी अब अपनी स्किन के प्रति केयरफुल होने लगे हैं. लेकिन दिक्कत यह है कि ज्यादा सुंदर बनने के चक्कर में अक्सर पुरुष गलतियां कर बैठते हैं. जी हां, अधिकांश पुरुष शेविंग करते समय आम गलतियां कर बैठते हैं जिनका खामियाजा स्किन को उठाना पड़ता है. इन वजहों से स्किन में ग्लोनेस कम हो जाती है और समय से पहले बुजुर्ग दिखाई देने लगते हैं. चेहरे पर फीकी चमक के कारण खुद के आत्मविश्वास में कमी आती है. इसलिए यदि आप अपनी स्किन के प्रति केयरफुल हैं तो इन सामान्य गलतियों को करने से परहेज करें.
इन कॉमन गलतियों से करें परहेज
- 1. बिना चेहरा शॉफ्ट किए शेविंग- वेबएमडी की खबर के मुताबिक शेव बनाते समय अक्सर पुरुष रेजर के चुनाव में तो गलतियां करते ही हैं. दूसरा शेव करने से पहले दाढ़ी को सॉफ्ट नहीं करते है और शेविंग क्रीम या फोम लगा लेते हैं. इससे स्किन और दाढ़ी दोनों हार्ड हो जाती है. इससे शेव क्लीन नहीं बन पाती है और जगह-जगह कट जाता है. वहीं एक ब्लेड को कई बार इस्तेमाल करने से शेव बेकार होने लगता है. इन सबका असर स्किन पर पड़ता है और स्किन हार्ड होने लगती है और ग्लोनेस भी चला जाता है. इसलिए दाढ़ी का सॉफ्ट होना जरूरी है. अगर शेव करने से पहले दाढ़ी को गुनगुने पानी से पहले मॉइश्चराइज कर लिया जाए तो बेहतर होगा. इसके साथ ही बढ़िया रेजर का इस्तेमाल इसे और बढ़िया बना सकता है.
- 2. क्रीम का इस्तेमाल नहीं करते- कुछ पुरुषों को लगता है उनकी स्किन महिलाओं की तुलना में ज्यादा ऑयली होती है. इसलिए उसे शेविंग क्रीम या फोम लगाने की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर आप ऐसा करेंगे तो आपकी स्किन पहले से ज्यादा हार्ड हो जाएगी. शेव करने से पहले दाढ़ी को सॉफ्ट करना जरूरी है. पुरुषों की स्किन को भी नमी की जरूरत होती है. इस हिसाब से अगर चेहरे की केयर नहीं करेंगे तो चेहरा ड्राई हो जाएगा और ग्लोइंग भी खत्म हो जाएगी. इसलिए चेहरे पर भी क्रीम लगाएं.
- 3. मॉइश्चराइजर से परहेज-जैसा कि पहले कहा गया है कि पुरुष अपने चेहरे को लेकर ज्यादा लापरवाह रहते हैं. वे अपने चेहरे पर किसी क्रीम या मॉइश्चर का इस्तेमाल शायद ही कभी करते हैं. लेकिन जो लोग चेहरे पर मॉइश्चर का इस्तेमाल नहीं करते हैं उनमें चेहरे की चमक समय से पहले ही गायब होने लगती है. मॉइश्चराइजर और रिंकल क्रीम पुरुष और महिला दोनों की अच्छी स्किन के लिए जरूरी है. उम्र बढ़ने के साथ-साथ मॉइश्चराइजर की भी ज्यादा जरूरत पड़ती है. इसलिए 30 साल की उम्र के बाद हर पुरुष को मॉइश्चराइजर जरूर लगाना चाहिए.
- 4. अल्कोहल बेस्ड आफ्टरशेव का इस्तेमाल-फैशन के चक्कर में ज्यादार पुरुष शेव के बाद आफ्टरशेव लगाते हैं. अधिकांश आफ्टरशेव में अल्कोहल रहता है. अगर शेव करते समय कहीं कट गया हो तो यहां अल्कोहल का इस्तेमाल स्किन को ड्राई बना देता है जिससे स्किन इरीटेट होने लगती है. इसलिए अगर आफ्टरशेव की जगह लाइट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें.
- 5. ऐसे करें चेहरे की स्किन का केयर-पुरुष को भी हर रोज बाहर से आने के बाद अपने चेहरे को फेशवॉश से साफ करना चाहिए. 30 साल की उम्र के बाद क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए. बाहर निकलते समय सनस्क्रीन जरूरी है. चेहरे पर लाइनिंग और रिंकल को हटाने में रेटीनॉल, मलबरी, विटामिन सी और नियासिनामाइन वाले प्रोडक्ट काफी फायदेमंद होते हैं. इसलिए पुरुषों को हैवी क्रीम की जगह सीरम ज्यादा फायदेमंद होगा.
इसे भी पढ़ें-जोड़ों के दर्द को चूसकर हमेशा के लिए गायब कर देंगे ये 5 कमाल के हर्ब्स, स्थायी इलाज के लिए रामबाण
इसे भी पढ़ें-महिला कृपया ध्यान दें, 5 संकेतों से समझ जाए खून की हो गई है भारी कमी, तुरंत करें सुधार वरना संकट आएगा हजार
.
Tags: Lifestyle
FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 17:23 IST