सुबह-सुबह आई जले मांस की बदबू, कमरे में ही राख हो गया पूरा परिवार, मां के शव से यूं चिपके रह गए मासूम
विष्णु शर्मा/जयपुर: आज के समय में ज्यादातर लोगों के घरों में खाना पकाने के लिए गैस सिलिंडर का इस्तेमाल होता है. इसने जहां लोगों की लाइफ आसान कर दी है, वहीं कई बार इसकी वजह से लोगों की जिंदगी खतरे में भी पड़ जाती है. अक्सर आपने एक्सपर्ट्स को कहते सुना होगा कि जब गैस सिलिंडर का इस्तेमाल ना किया जा रहा हो, तो इसके नोजल को ऑफ करके रखना चाहिए. लेकिन कई लोग ऐसा नहीं करते और यही हादसे की वजह बन जाता है.
आज सुबह जयपुर के विश्वकर्मा थाने में यही सिलिंडर एक पूरे परिवार के अंत का कारण बना. परिवार रात को आराम से सो गया था. लेकिन गैस सिलिंडर में होते रिसाव की वजह से सुबह कमरे में तेज धमाका हुआ. इसी के साथ कमरे में सो रहे पति-पत्नी और उनके तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. सिलिंडर विस्फोट की जोरदार आवाज सुन आसपास के लोग वहां पहुंचे और फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी.
घर से निकल रही थी आग की लपटें
आज सुबह विश्वकर्मा थाने के जैसल्या गांव में लोगों को जोरदार धमाके की आवाज आई. बाहर निकलने पर उन्होने देखा कि एक मकान से आग की लपटें निकल रही थी. इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. एसीपी चौमू और थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. जब अंदर गए तो देखा कि कमरे में पांच शव जली अवस्था में पड़े थे. पिता की बॉडी थोड़ी दूर पर जबकि बच्चे मां की बॉडी से चिपके थे.
सिलिंडर में हुआ था विस्फोट
मौके का मुआयना करने के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इसके बाद घटनास्थल की जांच की गई. बताया जा रहा है कि धमाका गैस सिलिंडर में विस्फोट के कारण हुआ था. पूरा परिवार बिहार का रहने वाला था. मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. साथ ही मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.
.
Tags: Ajab Gajab, Big accident, Cylinder blast, Shocking news
FIRST PUBLISHED : March 21, 2024, 10:44 IST