सुरंग में फंसे कामगारों को बचाने के लिए मालगाड़ी से पहुंचे खास उपकरण, इस राज्य से भेजे गए
नई दिल्ली. उत्तरकाशी में टनल में फंसे 40 कामगारों को निकालने के लिए भारतीय रेलवे मदद कर रही हैै. रेलवे और डीएफसीसीआईएल ने मिलकर विशेष मालगाड़ी चलाकर खास उपकरण पहुंचाए हैं. ये उपकरण आज सुबह ऋषिकेश पहुंचे चुके हैं. अब इन्हें ट्रांसपोर्ट कर सुंरग तक पहुंचाया जाएगा,जिससे जल्दी से जल्दी कामगारों को निकाला जा सके.
डीएफसीसीआईएल और भारतीय रेलवे ने मिलकर उत्तर काशी में सुरंग में फंसे कामगारों को बचाने के लिए राहत उपकरणों से भरी एक विशेष गाड़ी गुजरात के करमबेली से उत्तराखंड के ऋषिकेश तक चलाई. इस गाड़ी ने कुल 1605 किमी. मार्ग तय किया. इसे डीएफसी के न्यू साणंद और न्यू खतौली स्टेशनों के बीच दिनांक 21 और 22 नवंबर, 2023 को 1075 किमी. लाइन पर चलाया गया.
डीएफसीसीआईएल को देश के लॉजिस्टिक सेक्टर में एक गेम चेंजर माना जाता है. अब तक 2486 किमी. यानी कुल 2843 किमी. का 87.4 फीसदी भाग कमीशन कर लिया गया है और मार्च 2024 तक 95 प्रतिशत से अधिक डीएफसी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Uttrakhand ki news
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 19:07 IST