सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को है न्याय की आस, बहन श्वेता की CBI से गुहार- ‘चाहते हैं कि…’
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के 3 साल बाद भी उनके फैंस और करीबी उन्हें न्याय दिलाने की बात कह रहे हैं. वे चाहते हैं कि एक्टर की मौत के रहस्य से पर्दा उठे और सच सबके सामने आए. दिवंगत एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई को सालों से न्याय दिलाने की कोशिश में लगी हुई हैं और वक्त-बेवक्त उनके बारे में बात करती हैं. उन्होंने अपनी किताब ‘पेन: अ पोर्टल को एनलाइटमेंट’ पर बात करते हुए सीबीआई से भाई सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग की.
श्वेता सिंह अक्सर अपने भाई से जुड़े किस्से लोगों के साथ साझा करती रही हैं. उन्होंने इस किताब में भी उनसे जुड़ी कई बातें बताई हैं. श्वेता ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में कहा कि सबको जानना है कि हमारे चहेते सुशांत के साथ क्या हुआ था. हम जब तक यह जान नहीं जाते, तब तक हमें शांति नहीं मिलेगी. हमें उनके लिए न्याय की गुहार लगाते रहना होगा. हम चाहेंगे कि सीबीआई अपनी जांच में लगी रहे और जल्दी से जल्दी परिणाम सबके सामने रखे.
श्वेता सिंह के साथ सुशांत की बहन रानी भी थीं. उन्होंने एक्टर के फैंस के साथ उनके अपार्टमेंट के सामने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. एक्टर की बहन श्वेता ने उनकी जयंती पर वीडियो साझा करते हुए कहा था, ‘प्यारे से भाई को जन्मदिन की बधाई. तुम्हें हमेशा चाहते रहेंगे. आशा है कि आप करोड़ों चाहनेवालों के दिलों में बसे रहेंगे और उन्हें जिंदगी में बेहतर करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.’ बता दें कि सुशांत सिंह का निधन 14 जून 2020 को हुआ था.
.
Tags: Sushant singh Rajput
FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 02:11 IST