सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन कर रहे हैं बेटी जियाना को MISS, क्या चारु असोपा के साथ रिश्ते में फिर आई दरार!

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारु असोपा (Charu Asopa) के बीच क्या सब कुछ ठीक है? सवाल इसलिए क्योंकि एक बार फिर लोगों को शक है कि दोनों की शादी में कुछ उतार-चढ़ाव हो रहे हैं. चार महीने पहले मम्मी-पापा बने राजीव सेन और चारु असोपा दोनों फिलहाल अलग-अलग रह रहे हैं. चारु असोपा इन दिनों अपनी बेटी जियाना (Ziana) के साथ अपने मायके बीकानेर में हैं. चार महीने की मासूम बेटी को राजीव सेन काफी मिस कर रहे हैं.
राजीव सेन ने पोस्ट शेयर कर बताया बेटी को कर रहे हैं Miss
राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारु असोपा (Charu Asopa) के बीच की खटपट तब सुर्खियों में आ गईं, जब आज यानी 4 मार्च 2022 को राजीव सेन ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी पत्नी चारु और बेटी जियाना के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस फैमिली फोटो में तीनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. लेकिन जो नोट उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा उसको पढ़ने के बाद लोग ये कयास लगाने लगे कि दोनों के बीच में कुछ तो खटपट चल रही है.
राजीव इस पोस्ट ने सुलगाई चिंगारी
राजीव ने अपने नोट में लिखा है, ‘अपने डैडी के पास जल्दी से घर आ जाओ जियाना. बहुत सारी ट्रेवलिंग तुम्हारे लिए सही नहीं है. मैंने काफी समय से आपको नहीं देखा. जल्दी से आ जाओ और मेरे साथ खेलो.’ इस पोस्ट में उन्होंने पत्नी चारु के लिए एक शब्द नहीं लिखा.

राजीव सेन का पोस्ट.
चारु असोपा को राजीव ने नहीं किया बर्थडे विश!
वहीं, फैंस ने लंबे समय से दोनों की तस्वीरों को भी साथ में नहीं देखा. चारु असोपा ने 27 फरवरी को अपना 31वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर भी राजीव उनके साथ नहीं थे और ना ही उन्होंने सोशल मीडिया पर चारु को विश किया. एक वजह ये भी है कि, लोग उनके और चारु के रिश्ते में दरार आने का अनुमान लगा रहे हैं.
7 जून 2019 को हुई थी शादी
आपको बता दें कि राजीव सेन और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने 7 जून 2019 को गोवा में एक-दूसरे के साथ शादी की थी. शादी के महज एक साल के बाद ही दोनों की शादी में प्रॉब्लम्स आने की खबरें सामने आई थीं. हालांकि, दोनों ने इसे सुलझा लिया था और अपनी जिंदगी के नए फेज की शुरुआत भी कर चुके हैं, लेकिन एक बार फिर उनके रिश्ते में खटपट की खबरें सुर्खियों में हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Charu asopa, Rajeev Sen, Sushmita sen