सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सात अधिकारी पदोन्नत अरुण जोशी एवं गोविंद पारीक बने अतिरिक्त निदेशक, पदोन्नत 7 अधिकारियों ने संभाला पदभार

जयपुर। राज्य सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी कर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के 7 अधिकारियों को पदोन्नत किया है। विभाग में श्री अरुण कुमार जोशी तथा गोविन्द नारायण पारीक को अतिरिक्त निदेशक, महेश शर्मा को संयुक्त निदेशक, लोकेश शर्मा को उप निदेशक तथा कविता जोशी, सौरभ सिंगारिया तथा शरद केवलिया को सहायक निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है।
अरुण कुमार जोशी ने मुख्यालय में समाचार शाखा तथा गोविन्द नारायण पारीक ने पुलिस विभाग के अतिरिक्त निदेशक का पदभार संभाला है। इसी प्रकार महेश चन्द शर्मा ने संयुक्त निदेशक प्रशासन, लोकेश चन्द्र शर्मा ने उपनिदेशक, साहित्य तथा सहायक निदेशक पद पर पदोन्नत अधिकारी कविता जोशी ने समाचार शाखा, सौरभ सिंघारिया ने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, राजसमंद में पदभार ग्रहण किया है। शरद केवलिया ने राजस्थान भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर में सहायक निदेशक के पद का पदभार ग्रहण किया है।