सेट पर आने को बेताब थीं श्रीदेवी, मगर जाह्नवी कपूर कर चुकी थीं 1 कठोर फैसला, अब बोलीं- ‘काश मां से कहा पाती कि…’
नई दिल्ली: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने श्रीदेवी को अपनी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ के सेट पर आने से मना कर दिया था. वे अपने इस निर्णय को अपनी जिंदगी का सबसे बड़े पछतावों में से एक मानती हैं. उन्होंने 2018 में ‘धड़क’ से डेब्यू किया था, जो श्रीदेवी के निधन के कुछ महीनों बाद रिलीज हुई थी.
जाह्नवी कपूर जब ‘धड़क’ की शूटिंग कर रही थी, तब वे जानबूझकर मां श्रीदेवी से दूर रहना चाहती थीं, ताकि उन्हें इसका अनुचित लाभ न मिले. वे आजतक से हुई बातचीत में कहती हैं, ‘लोग कहने भी लगे थे कि तुम्हें पहली फिल्म इसलिए मिली, क्योंकि श्रीदेवी की बेटी हो. मैंने सोच लिया था कि मां से कोई मदद नहीं लूंगी. मुझे लगता था कि मेरे पास अनुचित लाभ है. तब और भी गलत होता, अगर मैं उनसे सलाह लेती. इसलिए मैं उनसे कहती कि सेट पर मत आना, मुझे खुद से करने दीजिए.’
जाह्नवी कपूर ने आगे इंटरव्यू में बताया, ‘कई बार मुझे लगता है कि यह मेरा गलत निर्णय था. मैंने बकवास की बातों को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया था, जिसका मुझे अफसोस होता है. मैं जानती थी कि वे सेट पर आने के लिए बेताब थीं और एक मां के तौर पर मेरी मदद करना चाहती थीं. मैंने उन्हें वैसा नहीं करने दिया. इसका मुझे बहुत पछतावा होता है. काश मैंने मां से कहा होता कि मम्मा, जरूर आना, मेरा शूट है. मुझे तुम्हारी जरूरत है.’
जब श्रीदेवी ने बेटी को किया था आगाह
जाह्नवी ने अब तक ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’, ‘गुड लक जेरी’, ‘मिली’ जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्हें शुरू में मां से तुलना होने पर दबाव का एहसास होता था. वे कहती हैं, ‘मैं बहुत परेशान हो जाती थी और काफी मेहनत करती थी. फिर मुझे एहसास हुआ कि मेरी तुलना मां से हो रही है. वह एक पैमाना था. फिर मुझे इससे प्रेरणा मिलने लगी. मां ने कहा था कि मेरी पहली फिल्म की तुलना उनकी आखिरी फिल्म से होगी. वे अपने दुश्मन को भी इस तरह के दबाव में देखना नहीं चाहती थीं.’
‘देवरा’ से साउथ सिनेमा में करेंगी डेब्यू
जाह्नवी को नहीं पता था कि विरासत के बोझ को थामना इतना भारी होगा. वे कहती हैं, ‘जिंदगी में मां और बेटी के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती. आप अपनी मां से प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते. मां के साथ किसी एक्टर की तुलना भी सही नहीं होगी. इसलिए, मैंने समझा कि मेरा लक्ष्य उनसे प्रतिस्पर्धा करना नहीं, बल्कि उन्हें गर्व का एहसास कराना है. मैं उनकी विरासत को आखिरी दम तक आगे ले जाने की कोशिश करती रहूंगी.’ एक्ट्रेस जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म ‘देवरा’ (Devara) से साउथ सिनेमा में डेब्यू करने को तैयार हैं.
.
Tags: Janhvi Kapoor, Sridevi
FIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 02:19 IST