Entertainment
सेट पर माधुरी को देखते ही, संजय ने सुभाष घई को दिया था बड़ा HINT, और ब्लॉकबस्टर हो गई थी फिल्म
04
दरअसल, जब फिल्म निर्माता से पूछा गया कि क्या उन्हें यकीन था कि फिल्म हिट होगी इतने सालों के बाद भी याद रखी जाएगी, तो सुभाष ने कहा, ‘मैं हमेशा काफी आश्वस्त था, लेकिन एक निर्देशक के रूप में आपके पास घबराहट के क्षण भी होते हैं. लेकिन संजू फिल्म को लेकर मुझसे ज्यादा आश्वस्त थे. वो सेट पर बोलता था, ये पिक्चर बहुत दूर तक जाएंगे, लेकिन ये देखता माधुरी की तरफ था. फोटो साभार- @Imdb