सेट पर ही एक दूसरे को दिल दे बैठे थे ऐश्वर्या और अभिषेक, अनोखी है इनकी प्रेम कहानी

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड के सबसे चर्चित जोड़ों में से एक हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते को लेकर बार-बार अफवाह और अटकलें चलती रहती हैं। लेकिन ये जोड़ी अपनी मौजूदगी से हर बार सबको गलत साबित करती रहती है। आज इन दोनों सेलेब्स की प्रेम कहानी की शुरुआत कैसे हुई जानते हैं। इनकी प्रेम कहानी को सुनकर आप इनके फैन हो जाएंगे।
सेट पर ही दिल दे बैठे
अभिषेक अक्सर अपने और अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ अपने रिश्ते की दिलचस्प जानकारी शेयर करते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में भाग लेने के दौरान उन्होंने दिलचस्प किस्सों का खुलासा किया। अभिषेक ने बताया कि उनकी प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई।
ढाई अक्षर प्रेम के
अभिषेक ने अपने और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी पहली फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ के दौरान दोनों की दोस्त के रूप में शुरुआत हुई थी। फिर ‘कुछ ना कहो’ की शूटिंग के दौरान उनकी दोस्ती और गहरी हो गई। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि इस दौरान उन्हे बहुत करीबी दोस्ती होने का एहसास हुआ।
उमराव जान के सेट पर प्यार चढ़ा परवान
जूनियर बच्चन बताते हैं कि उमराव जान के सेट पर उनका प्यार परवान चढ़ने लगा और अंत में अभिषेक और ऐश्वर्या ने स्वीकार किया कि उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया है।
गुपचुप किया रोका
अभिषेक ने जब ऐश्वर्या को प्रपोज किया इसके बाद दोनों ने साल 2007 में एक गुपचुप समारोह में सगाई कर ली। जिसके बाद दोनों सेलेब्स 20 अप्रैल 2007 को दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज के अनुसार शादी के बंधन में बंध गए।
इस शादी को अभी भी बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादियों में से एक माना जाता है, जिसमें बॉलीवुड के लगभग सभी लोग मौजूद थे।