Rajasthan
सैलानी नहीं देख पाए हवामहल और आमेर महल, जानिए क्यों | Tourists could not see Hawa Mahal and Amer Mahal, know why

शहर में घूमने आए देशी-विदेशी पावणे आज हवामहल, आमेर महल, नाहरगढ़ सहित अन्य पर्यटन स्थल नहीं देख पाए। हालांकि पर्यटक होली की मस्ती में रंगे नजर आए, उन्होंने शहर में होली खेली। पर्यटन विभाग के निदेशक पंकज धरेन्द्र ने बताया कि धुलंडी के दिन राजपत्रित अवकाश होने के चलते पूरे दिन जयपुर के सभी संग्रहालय बंद रहे।
यह भी पढ़ें
रेल यात्रियों के लिए Good News, राजस्थान की नई दौसा-गंगापुर रेल लाइन को लेकर अब आई ये खबर
उन्होंने बताया कि होलिका दहन के चलते 24 मार्च को भी जयपुर स्थित विभागीय संरक्षित स्मारक आमेर महल, नाहरगढ़, हवामहल, जंतर-मंतर और अल्बर्ट हॉल को शाम 5.30 बजे पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया। ऐसे में अल्बर्ट हॉल, नाहरगढ़ व आमेर महल में रात्रिकालिन पर्यटन बंद रहा। वैसे नाहरगढ़ रात 9 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है। वहीं आमेर महल और अल्बर्ट हॉल रात 8.30 तक खुले रहते हैं।
यह भी पढ़ें