Rajasthan
सोने और चांदी से बनी साड़ी, ‘सियाराम की तस्वीर'! #local18shorts
साढ़े पांच मीटर लंबी और 48 इंच चौड़ी साड़ी बुनी है, जिसका वजन करीब 600 ग्राम है. उन्होंने बताया कि 18 दिन की मेहनत के बाद सोने, चांदी और लाल रंग से इस साड़ी को बनाया गया है. इसे बनाने में 48 हजार रुपये खर्च हुए हैं.