Rajasthan
सोने की अयोध्या, जानें कहां है ये और किसने इसे बनवाया? देखें खूबसूरत तस्वीरें

अजमेर. अयोध्या के श्री राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. देशभर में उत्साह और श्रद्धा का माहौल है. रामायाण में रावण की लंका की चर्चा आप सभी ने सुनी है. लंका सोने की थी यह भी आपने सुना है. लेकिन क्या कभी आपने सोने की अयोध्या के बारे में सुना या देखा है. आज हम आपको बताएंगे कहां है सोने की ये अयोध्या. रिपोर्ट- अशोक सिंह भाटी.