Players showed strength in the final matches of Pai Badminton | पाई बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में खिलाडि़यों ने दिखाया दमखम
जयपुरPublished: Apr 02, 2023 08:04:17 pm
पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) की ओर सवाई मानसिंह स्टेडियम के न्यू बैडमिंटन कोर्ट में रविवार को पाई बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले हुए।
फाइनल मुकाबलों में खिलाडि़यों की प्रतिभा को मौजूद daf olympics में गोल्ड मेडल विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी अभिनव शर्मा ने सराहा। उन्होंने खिलाडि़यों को जीत का संदेश देते हुए कहा कि जीतने का हौंसला रखें और नियमित अभ्यास करेंगे तो वे जीवन में जरूर सफल होंगे। शर्मा के साथ जेडीबीए के सचिव मनोज दासोत, हैड कोच अतुल गुप्ता ने विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। उत्साह के साथ खिलाड़ी समय से पहले ही बैडमिंटन कोर्ट पहुंच गए और मैच के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। दिनभर अभिभावक खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई करते नजर आए। टूर्नामेंट में नेशनल और स्टेट लेवल के खिलाड़ी भी शामिल रहे।टूर्नामेंट के मैच अंतरराष्ट्रीय मानक पर आधारित नियमों से हुए।