सोशल मीडिया ने बनाया सुपरस्टार, पढ़ें कैसे रूपेश देवासी बने ‘टकलू बादशाह’, दिलचस्प है कहानी

पाली. राजस्थान (Rajasthan News) के पाली (Pali News) जिले के रूपेश देवासी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अपने बोलने के यूनीक अंदाज से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. ‘तुम्हें लगता है किस्मत से मिल गया है मुझे सबकुछ,मेरी जान दिन-रात एक किए हैं…’, जब देवासी को आप ये लाइन कहते सुनेंगे तो आप भी उनके फैन हो जाएंगे. हालांकि कई लोग नहीं जानते होंगे, लेकिन एक बार उनके एक्टिंग वीडियो देख लेंगे तो खुद ब खुद उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर जाना पसंद करेंगे. बताया जा रहा है कि देवासी का जन्म राजस्थान के पाली जिले में हुआ. एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की.
धीरे-धीरे उनका वीडियो लोगों को पंसद आने लगा. फिर बतौर वीडियो क्रिएटर वे लोगों को बीच फैमस होने लगे. लोगों को उनका काम काफी अच्छा लगने लगा. उनका पूरा नाम रूपेश देवासी है. कहते हैं कि उनकी उम्र 16 साल के करीब है. वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
खास अंदाज में फिल्मों के डायलॉग बोलते हैं रूपेश
सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करके रूपेश ने अपने लिए नाम कमाया. कहते हैं उनके परिवार में माता, पिता, दो भाई और एक बहन है. परिवार प्रमुख तौर पर खेती करता है और इसी से उनका परिवार चलता है. उनके दादा दादी भी हैं. उनका बचपन से ही पढ़ाई में मन नहीं लगता था. लेकिन फिल्म का उनको काफी शौक था. रूपेश की मंझे हुए कलाकार की तरह बॉलीवुड ही नहीं साउथ की फिल्म के भी डायलॉग बोल लेते हैं. 2019 में रूपेश ने अपना पहला वीडियो पोस्ट किया था. चंद मिनटों में वो वायरल हो गया. इस बाद देवासी रोज नए-नए वीडियो अपलोड करने लगे. देखते ही देखते उनके मिलियन में फॉलोवर होने लगे.
ये भी पढ़ें: परिवार को मंजूर नहीं था प्यार, एक दूसरे से 1100 KM दूर बैठे कपल ने उठाया खौफनाक कदम
फिर उन्होंने इंस्टाग्राम रील्स पर शॉर्ट वीडियो बनाना शुरू किया जो जमकर वायरल होने लगा.बताते हैं इंस्टाग्राम पर देवासी के अकाउंट का नाम ‘superstar_dewasi99’. अपने फैंस के बीच ‘टकलू बादशाह’ के नाम से भी फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर देवासी के करीब 8.5 मिलियन फॉलोवर हैं. रूपेश वीडियो में जितनी भी सीरियस दिखें, लेकिन नेचर में काफी जॉली हैं. वे एक्टिंग को ही अपने पहला प्यार मानते हैं. इसके साथ ही उन्हें घूमना फिरना और क्रिकेट खेलना भी काफी पसंद है. उनके पसंदीदा एक्टर्स में गोविंद और अक्षय कुमार का नाम शामिल है. राजस्थानी खाना रूपेश का फेवरट फूड है.
आपके शहर से (पाली)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Pali news, Rajasthan news