सोशल मीडिया में सुर्खियों में है डोटासरा का नाथी का बाड़ा Vs राठौड़ का खाला जी का बाड़ा Rajasthan News- Jaipur News- Govind Dotasaras Nathi ka Bada Vs Rajendra Rathores Khala ji ki Bada, social media


गोविंद डोटासरा के
‘नाथी का बाड़ा’ के बाद अब राजेन्द्र राठौड़ का ‘खाला जी का बाड़ा’ शब्द चर्चाओं में आता जा रहा है.
Govind Dotasara Vs Rajendra Rathore: प्रदेश में इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस (BJP-Congress) के दो नेताओं के शब्द बड़े चर्चा में हैं. इनमें गहलोत सरकार के शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से कहा गया ‘नाथी का बाड़ा’ और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का ‘खाला का बाड़ा’ पर बहस छिड़ी है.
दरअसल दो-तीन दिन पहले शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इस वीडियो में डोटासरा उनके निवास पर ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षकों को कड़ी फटकार लगा रहे हैं. इस फटकार के दौरान ही डोटासरा ने कहा कि मेरे घर को ‘नाथी का बाड़ा’ समझ रखा है क्या ? बस फिर क्या था नाथी का बाड़ा रातों रात सुर्खियों में आ गया. सोशल मीडिया पर यह शब्द खूब वायरल हुआ और इसके तरह-तरह के अर्थ निकाले गए. यहां तक कि लोगों ने इसे प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न की तरह सोशल मीडिया पर वायरल किया तो कुछ नई-नई कहानियां भी इसे लेकर बन गईं.
अब खाला जी का बाड़ा चर्चा में
नाथी का बाड़ा के बाद अब खाला जी का बाड़ा शब्द चर्चाओं में आता जा रहा है. सोमवार को उन्हीं गोविन्द सिंह डोटासरा ने बीजेपी विधायक एवं उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की एक वीडियो क्लिप ट्वीट किया है. उसके बाद ‘खाला का बाड़ा ‘शब्द चर्चाओं में आ गया है. इस वीडियो क्लिप में राजेन्द्र राठौड़ एक सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाने साध रहे हैं और कह रहे हैं कि यह ‘खाला जी का बाड़ा. नहीं है.

सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की सभा का बताया जा रहा है वीडियो
यह वीडियो सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की सभा का बताया जा रहा है. सभा में कुछ लोग कांग्रेस जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे. इसी पर नाराजगी जताते हुए राठौड़ ने यह शब्द इस्तेमाल किया. सोशल मीडिया पर इस शब्द के भी अर्थ निकाले जाने लगे हैं. वीडियो क्लिप ट्वीट कर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि सुजानगढ उपचुनाव में बीजेपी की हार साफ दिख रही है. उन्होंने राजेन्द्र राठौड़ पर तंज कसते हुए कहा कि आपके प्रचार के भी क्या कहने. पिछले सभी उपचुनाव जहां आपको जिम्मेदारी मिली वहां बीजेपी की हार हुई. जहां-जहां पांव पड़े संतन के तहां-तहां होवै बंटाधार.