स्कूली छात्रों को शिक्षा के साथ व्यायाम की ट्रेनिंग, मासिक तनाव में मिलेगी राहत
मोहित शर्मा/ करौली. शिक्षा के साथ-साथ स्कूली छात्रों को शारीरिक रूप से तंदुरुस्त रखने के लिए करौली के त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है. शुक्रवार से शुरू हुआ यह प्रशिक्षण 15 अगस्त तक चलेगा. माथुर स्टेडियम में होने वाले इस आयोजन सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे भाग ले सकते हैं. प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को व्यायाम के कई नए तरीके सिखाए जाएंगे. जिससे उन्हें पढ़ाई के कारण मानसिक तनाव की पीड़ा से भी राहत मिल सकेगी.
शिक्षा विभाग के अुनसार जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 15 अगस्त तक मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों के 50-50 छात्रों के द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन का प्रशिक्षण करवाया जाएगा. इस संबंध में उन्होंने करौली शहर के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों से इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने-अपने स्कूलों से छात्रों को सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु कहा है.
15 अगस्त को होगा प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार शारीरिक व्यायाम के इस प्रदर्शन प्रशिक्षण में छात्रों को कई तरह के व्यायाम के तरीके बताएं जाएंगे और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छात्रों का एक सामूहिक प्रदर्शन करवाया जाएगा.
.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 18:28 IST