Entertainment
स्टार ने रिजेक्ट की 4 फिल्में, 1 से चमकी रणबीर कपूर की किस्मत, अब 2019 से एक हिट को तरस रहा ये हीरो

05

शाहिद कपूर ने सिर्फ रणबीर की नहीं, धनुष, अभय देओल और सोनम कपूर स्टारर ‘रांझणा’ को भी रिजेक्ट किया. शाहिद ने, जोया अख्तर की फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ को भी रिजेक्ट किया. शाहिद को ‘रंग दे बसंती’ भी ऑफर हुई थी, लेकिन उनके पास पहले से ही 3 फिल्में थी, जिसकी वजह से उन्होंने इसे भी रिजेक्ट कर दिया.