‘स्टेज छोड़कर चली जाऊंगी’, आखिर क्यों बोलीं आलिया भट्ट? ‘पोचर’ के ट्रेलर के बाद वायरल हो रहा वीडियो
नई दिल्ली. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत करने वाली इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘पोचर’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. अपने हर अंदाज से वह फैंस का दिल जीत लेती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी सीरीज के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिस पर उनके फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं.
आलिया भट्ट अब हिट की गारंटी बन चुकी हैं, इसमें कोई शक नहीं है. अपने हर किरदार से वह अक्सर दर्शकों के दिल में घर कर जाती हैं. अब एक्ट्रेस जल्द ही वह वेब सीरीज ‘पोचर’ में नजर आने वाली हैं. हाल में सीरीज का दमदार ट्रेलर लॉन्च किया गया है. खास मौके पर खुद आलिया ने इस फिल्म से जुड़ने की खास वजह के राज से पर्दा उठाया है, प्रमोशन के दौरान का एक्ट्रेस का एक वीडियो भी इन दिनों काफी वायरल हो रहा है.
आलिया भट्ट ने किया बड़ा खुलासा, बताई ‘पोचर’ से जुड़ने की खास वजह, सुनकर नहीं कर पाएंगे यकीन
आखिर क्यों स्टेज छोड़ना चाहती थीं आलिया
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि होस्ट आलिया को ग्लोबल आइकन बताते हैं और आलिया कहती हैं, नहीं…नहीं प्लीज. आलिया अपनी तारीफ सुनकर इतनी इमोशनल हो जाती है कि कहती है मैं स्टेज से चली जाऊंगी.दरअसल, आलिया अपने इस इंट्रोडक्शन से थोड़ा अंकम्फर्टेबल फील कर रही थीं, वह कहती हैं आप बाद में मेरे कान में आकर मेरी ये तारीफ कर देना.
यूजर कर रहे अलग-अलग रिएक्शन
आलिया भट्ट के इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक्ट्रेस के कई फैन तो उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि ये तो आपका बड़प्पन है कि वह खुद को ग्लोबर स्टार नहीं मानती, तो कुछ कह रहे है वाकई बहुत शानदार एक्ट्रेस हैं. अपने अचीवमेंट्स का शो ऑफ भी नहीं करती हैं. वहीं कुछ उनकी खिंचाई भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें पता है कि वह ट्रोलिंग का शिकार हो सकती हैं.
बता दें कि आलिया भट्ट अब एक्टिंग के साथ-साथ शानदार प्रोड्यूसर भी हैं. अब वह बतौर प्रोड्यूसर वेब सीरीज ‘पोचर’ लेकर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की सीरीज का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.
.
Tags: Alia Bhatt, Bollywood news, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 16:14 IST