स्मार्ट ट्रांसमिशन ऑपरेशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने में प्रदेश अग्रणी | RAJASTHAN POWER CRISIS SMART TRANSMISSION OPRATION MANAGEMENT SYSTEM

स्मार्ट ट्रांसमिशन ऑपरेशन मैनेजमेंट सिस्टम (Smart Transmission Operation Management System) को प्रभावी तरीके से लागू करने वाले राज्योें में राजस्थान अग्रणी प्रदेश हो गया है। राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम (Rajasthan Vidyut Prasaran Nigam) की ओर से स्मार्ट ट्रांसमिशन ऑपरेशन मैनेजमेंट सिस्टम का भी क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी गुरुवार को ऊर्जा विभाग के एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने विद्युत भवन में बैठक में दी।
जयपुर
Published: December 16, 2021 06:30:39 pm
स्मार्ट ट्रांसमिशन ऑपरेशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने में प्रदेश अग्रणी
— मॉनिटरिंग में आईटी का उपयोग करने के निर्देश
— ऊर्जा विभाग के एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने विद्युत भवन में ली अधिकारियों की बैठक जयपुर। स्मार्ट ट्रांसमिशन ऑपरेशन मैनेजमेंट सिस्टम (Smart Transmission Operation Management System) को प्रभावी तरीके से लागू करने वाले राज्योें में राजस्थान अग्रणी प्रदेश हो गया है। राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम (Rajasthan Vidyut Prasaran Nigam) की ओर से का भी क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी गुरुवार को ऊर्जा विभाग के एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने विद्युत भवन में बैठक में दी।

स्मार्ट ट्रांसमिशन ऑपरेशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने में प्रदेश अग्रणी
बैठक में एसीएस ने विद्युत प्रसारण तंत्र को और अधिक प्रभावी करने के लिए आधुनिक सूचना तकनीक का अधिक उपयोग करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही मॉनिटरिंग के में भी आईटी का उपयोग करने की बात कही। एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार की उदय योजना में राज्यों को विद्युत ट्रांसमिशन सिस्टम में छीजत को कम कर 3.5 प्रतिशत तक लाने का टारगेट दिया था, प्रदेश में छीजत को निर्धारित लक्ष्य से भी कम 3.33 प्रतिशत तक लाया जा चुका है।
एसटीएएमएस से कई काम हुए आसान…
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि स्मार्ट ट्रांसमिशन ऑपरेशन सिस्टम से ऑटोमेटिक मीटर रीडिंग, एनर्जी अकाउटिंग सिस्टम मजबूत होने के साथ ही ग्रिड कोड की पालना, रोड पूलिंग सिस्टम का प्रभावी क्रियान्वयन, मीटर डेटा सत्यापन, ऊर्जा लेखों का सत्यापन आॅनलाइन आवेदन और ओपन एक्सेस अनुमोदन आदि काम आसान हो गए है।
किसानों को दो ब्लॉक्स में बिजली देने पर फोकस…
चेयरमैन डिस्कॉम्स व सीएमडी विद्युत प्रसारण निगम भास्कर ए. सावंत ने बताया कि किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लिए दो पारी मेें वितरण के लिए आधारभूत सुविधाओं पर काम किया जा रहा है। इसके लिए 220 केवी के 3, 132 केवी के 8 जीएसएस का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ में 400 केवी जीएसएस स्वीकृत कर दिया गया है और इसके लिए भूमि का चिन्हीकरण किया जा रहा है।
अगली खबर