स्मृति मंधाना WPL की ट्रॉफी लेकर पहुंची विराट के सामने, मिला ऐसा सम्मान, देखें वीडियो | smriti mandhana gets guard of honour from virat kohli wpl champion rcb
Guard of honour for the Girls, the WPL CHAMPIONS ❤️#RCBUnboxpic.twitter.com/CkY9mZVndS
— RCB Xtra. (@Rcb_Xtra) March 19, 2024
फ्रेंचाइजी ने एक समारोह का आयोजन किया, जहां स्मृति मंधाना वूमेंस प्रीमियर लीग के ट्रॉफी के साथ मैदान पर पहुंचीं। उनके साथ पूरी टीम थी और उनके सम्मान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी भी मौजूद थे। इस दौरान विराट कोहली, फाफ डूप्लेसी, ग्लैन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को वूमेंस टीम के लिए जश्न मनाते देखा गया।
विराट से तुलना पसंद नहीं करतीं स्मृति मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए मंधाना ने कहा कि खिताब जीतना एक बात है लेकिन विराट कोहली ने जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए किया है वह अविश्वसनीय है। उन्होंने यह भी बताया कि विराट कोहली से उनकी तुलना ठीक नहीं है। जहां मैं अब पहुंचीं हूं, वह पहले ही यह सब हासिल कर चुके हैं। उनसे मेरी तुलना इसलिए भी ठीक नहीं क्योंकि वह महानता हासिल कर चुके हैं और दूसरे के लिए एक आदर्श हैं।