स्वच्छ वन अभियान के तहत झालाना में किया श्रमदान | Labor donation done in Jhalana under Swachh Van Abhiyan
जयपुरPublished: Mar 30, 2024 06:22:27 pm
आमजन को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
झालाना लेपर्ड रिजर्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए इको रेस्क्यूर्स फाउंडेशन और नगर निगम जयपुर ग्रेटर की ओर से स्वच्छ वन अभियान शनिवार को आयोजित हुआ। झालाना लेपर्ड रिजर्व में झालाना जंगल स्थित काल्यका माता मंदिर के आसपास सफाई अभियान के जरिए आमजन को जागरूक किया। वन विभाग एवं स्वयं सेवकों का भी पूरा सहयोग रहा। गौरतलब है कि झालना वन क्षेत्र में कालिका माता मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु बिस्किट चिप्स के रेफर पानी की बोतलें अन्य सामान फेक जाते हैं जिससे वन्यजीवों को नुकसान होता है। इसलिए यह सफाई अभियान झालाना वन क्षेत्र मे समय-समय पर चलाया जाता है। संस्था के सचिव डॉ गौरव चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में महापौर सौम्या गुर्जर, वार्ड 131 पार्षद गोविंद सिंह छीपा एवं अन्य पार्षदों ने भी भाग लिया महापौर ने मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से संस्था के माध्यम से अपील भी की जंगल में गंदगी ना फैलाएं क्योंकि इस स्वच्छ रखना हम सबका कर्तव्य है। अंत में महापौर ने प्रदेश वासियों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं भी दी।