स्वागत हो तो ऐसा…दुल्हन की तरह सजी थार गाड़ी में रिटायर्ड फौजी को बैठाकर पूरे गांव में घुमाया
रवि पायक/भीलवाड़ा. आपने अक्सर देखा होगा कि जब लोग किसी नौकरी पर जाते हैं या नौकरी से रिटायर होकर वापस आते हैं तो उनका स्वागत किया जाता है. लेकिन भीलवाड़ा जिले के ग्राम खेड़ा पलोला ग्रामीणों ने अपने ही गांव के रहने वाले उमराव सिंह का कुछ अलग ही तरीक़े से स्वागत किया. ग्रामीणों द्वारा सेना से रिटायर्ड होने के बाद थार गाड़ी को पूरी तरह से सजाधजा कर सम्मान के साथ रिटायर्ड फौजी उमराव सिंह को पूरे गांव में घुमाया गया.
दरअसल भीलवाड़ा जिले के खेड़ा पालोला के रहने वाले उमराव सिंह नायक के भारतीय सेवा से सेवानिवृत्ति होने के बाद कस्बे में पहली बार पहुंचे. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य रूप से स्वागत किया गया. इस दौरान रिटायर्ड फौजी उमराव सिंह नायक का ढोल नगाड़ों के साथ पूरे कस्बे में भव्य जुलूस निकाला गया. इस दौरान जय घोष से पूरा गांव गूंज उठा. वहीं जगह-जगह पुष्पवर्षा भी की गई. ग्रामीणों का इस अपार स्नेह के चलते फौजी उमराज सिंह देखकर भावुक हो गए.
30 साल सर्विस के बाद हुए रिटायर
स्वागत करने वाले कैलाश नायक ने बताया कि 130 आर्मी एयर डिफेंस रेजिमेंट में 30 साल की सर्विस करके कैप्टन रैंक से रिटायर्ड भारतीय सेना में सेवा कर पहली बार अपने गांव सकुशल लौटने के बाद उमराव सिंह के मित्रों परिजनों के साथ ग्राम वासियों ने उनका भव्य रूप स्वागत किया गया है. इस दौरान उनके स्वागत के लिए थार गाड़ी को दुल्हन की तरह सजाया गया. जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई औऱ उन्हें गाड़ी पर बैठाया गया.
पूरे गांव में निकाला गया भव्य जुलूस
इस दौरान उन्हें साफा और माला पहनाकर अभिनंदन किया गया है. सेना से रिटायर्ड होने के बाद ग्रामीणों व युवाओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली है. कोठिया गांव के बाहर से लेकर ग्राम खेड़ा पालोला तक नाचते कूदते देश भक्ति गीत की धुन पर घर तक पहुंचाया. वहीं पूरे गांव में भव्य जुलूस भी निकाला इस दौरान जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
.
Tags: Bhilwara news, Indian army, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 21:14 IST