Health
स्वास्थय कल्याण रक्त संग्रहण केन्द्र का 28वां स्थापना दिवस रक्तदान के साथ सम्पन्न

निराला समाज@जयपुर। मिलाप नगर स्थित स्वास्थय कल्याण बैंक का 28वां स्थापना दिवस रक्तदान शिविर के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर रक्तदाताओं ने रक्तदान भी किया। समारोह के मुख्यअतिथि जयपुर सांसद रामचरण बोहरा एवं विशिष्ठ अतिथि जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त रवि जैन ने रक्तदान की महत्वता पर प्रकाश डाला। राजस्थान अस्पताल के चैयरमेन एवं स्वास्थय कल्याण ब्लड बैंक के ट्रस्टी डा.एस.एस.अग्रवाल ने इस अवसर पर बताया कि उनके पिताजी स्व.कल्याण प्रसाद जी सूतवालों ने वर्ष 1980 में पूरणमल फूला देवी ट्रस्ट की स्थापना जन कल्याण के मद्देनजर की जिसे हम आज भी निभाते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि रक्त संग्रहण केन्द्र से जरूरत मद को बिना किसी रिटर्न के गुणवत्ता के आधार पर ब्लड उपलब्ध कराना हमारी सदैव प्राथमिकता रही हैं।