Committee Of 6 Members Will Give Suggestions Regarding University Exam – 6 सदस्यों की कमेटी देगी विवि परीक्षाओं को लेकर सुझाव

उच्च स्तरीय समिति में होंगे 6 सदस्य
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर देव स्वरूप को बनाया समिति का संयोजक
कोविड.19 की परिस्थितियों के मद्देनजर परीक्षाओं के आयोजन के लिए समिति देगी सुझाव
राज्य के सभी विश्वविद्यालयों पर लागू होंगे समिति के सुझाव

जयपुर, 26 मई
कोविड.19 की दूसरी लहर के कारण प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो पाने के कारण आगामी शैक्षणिक सत्र भी प्रभावित हो रहा है।ऐसे में राज्य के विश्वविद्यालयों की सत्र 2020-21 की स्थगित परीक्षाओं के आयोजन व आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-2022 समय पर प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव देने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। डॉ.भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.देवस्वरूप को संयोजन में गठित इस उच्च स्तरीय समिति में गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा, मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय उदयपुर और हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय जयपुर सहित आयुक्त कॉलेज शिक्षा तथा संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा को शामिल किया गया है।
समिति यूजीसी व अन्य रेगुलेटरी बॉडीज की सिफारिशों का करेगी अध्ययन
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि यह समिति कोविड.19 की वर्तमान परिस्थितियों, एमएचआरडी और संबंधित विनियमन निकायों यथा यूजीसी, एआईसीटीई, एनसीटीई, बीसीआई, आदि के मापदंडों और इन संस्थाओं के द्वारा कोविड.19 के फलस्वरूप परीक्षाओं के आयोजन, शैक्षणिक सत्र आदि के संदर्भ में समय.समय पर जारी निर्देशों एवं अन्य सभी पहलुओं पर विचार.विमर्श कर सुझाव प्रस्तुत करेगी।
परीक्षा की अवधि, प्रश्न पत्र, मूल्यांकन आदि पर किया जाएगा विचार
भाटी ने बताया कि सुझाव में परीक्षाएं ऑनलाइन ऑफलाइन आयोजित करने, परीक्षाओं की तिथि का निर्धारण, पाठ्यक्रम में कमी करने, प्रश्न.पत्र हल करने के संबंध में विकल्प उपलब्ध कराने, परीक्षा का समय कम करने, उत्तर पुस्तिकों का मूल्यांकन व परीक्षा परिणाम जारी करने के, जिन कक्षाओं समेस्टर आदि में विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगली कक्षाध्समेस्टर में प्रोन्नत करना संभव हो, उनके लिए प्रोन्नत करने, प्रोन्नत करने हेतु फार्मूला आदि तय करने तथा आगामी शैक्षणिक सत्र प्रारंभ करने आदि सभी बिन्दुओं पर विस्तृत सुझाव एवं अनुशंषा प्रस्तुत करेगी।
आगामी कक्षाओं व सेमेस्टर में प्रोन्नत करने पर किया जाएगा विचार
उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि पिछले सत्र में विश्वविद्यालयों ने विद्यार्थियों को आगामी कक्षाओं में प्रोन्नत करने के संबंध में भी अलग.अलग नीति अपनाई थी। कुछ विश्वविद्यालयों ने अंक तालिकाओं में प्राप्तांक दर्शाए तो कुछ ने नहीं दर्शाए। समिति इस संबंध में भी अपने सुझाव एवं स्पष्ट अनुशंषा करेगी, ताकि सभी विश्वविद्यालयों में एक जैसी नीति अपनाई जा सके। उन्होंने बताया कि कोविड.19 के कारण शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में विगत वर्ष के काफी विद्यार्थी इंटर्नशिप नहीं कर पाए थे और स्कूल नहीं खुलने के कारण इस वर्ष भी इंटर्नशिप नहीं हो पाई है। समिति इस संबंध में अपनी स्पष्ट अनुशंषा देगी। समिति के संयोजक एवं सदस्य आपस में दूरभाष, वाट्सएप, वीडियो काफ्रेसिंग आदि इलेक्ट्रोनिक संसाधनों के माध्यम से विचार.विमर्श कर अपनी रिपोर्ट 15 दिवस की अवधि में राज्य सरकार को प्रस्तुत करेंगे।