हनुमान जयंती पर 54 फीट ऊंचे बजरंग बली की तस्वीर वायरल, चिरंजीवी के लिए बनवाई गई ये प्रतिमा, जानिए पूरा माजरा
नई दिल्लीः मेगास्टार चिरंजीवी के लिए प्रोफेशनल तौर पर हाल के साल ज्यादा अच्छे नहीं रहे, क्योंकि उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप गई हैं. आखिरी बार वे 2017 में आई Khaidi No. 150 में हिट हुए थे. उसके बाद उनकी 4 फिल्में फ्लॉप जा चुकी हैं और अब वे अपनी आगामी तेलुगु फिल्म विश्वंभरा (Vishwambhara) में बिजी हैं. यह एक सामाजिक-फंतासी फिल्म है, जिसका निर्देशन बिम्बिसार फेम वशिष्ठ ने किया है. फिलहाल इसकी शूटिंग जोरों से चल रही है और ऐसा बताया जा रहा है कि टीम ने हाल ही में एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस पूरा किया है. इस फिल्म की शूटिंग के लिए एक भव्य सेट का भी निर्माण हुआ है जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
जानकारी के अनुसार, मेगास्टार की फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में एक स्पेशल सीन के लिए 54 फीट की हनुमान प्रतिमा बनाई थी. सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबरों के मुताबिक, मेकर्स ने एक एक्शन एपिसोड की शूटिंग एक ही शेड्यूल में बड़े सेट पर पूरी कर ली है. फिल्म के मध्य में फाइटिंग सीन आएंगे और उसी में ये हनुमान जी की प्रतिमा नजर आएगी. ऐसा भी सुनने में आया है कि इस दृश्य को शूट करने में 26 दिन लगे हैं.
#Vishwambhara Sets Hanuman #Chiranjeevi #Trisha pic.twitter.com/RM3NEIxBZ6
— Filmy Bowl (@FilmyBowl) April 15, 2024
.
Tags: Chiranjeevi, Hanuman Jayanti, South cinema News, South Indian Films
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 11:52 IST