हनुमान बेनीवाल ने किया सुभाष चंद्रा को समर्थन देने का ऐलान तो भड़की दिव्या मदेरणा, लगाया बड़ा आरोप
जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासत जारी है. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को समर्थन देने का ऐलान किया. बेनीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी के तीनों विधायक सुभाष चंद्रा को वोट देंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने तय किया कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों को समर्थन नहीं करेंगे. दूसरी तरफ बेनीवाल की फैसले के बाद कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने उन पर हमला बोला है. उनका कहना है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रही है. सुभाष चंद्रा को बीजेपी ने ही निर्दलीय मैदान में उतारा है.
दिव्या मदेरणा ने अपने ट्वीट में कहा कि हनुमान बेनीवाल पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि अगर वह किसान हितैषी होते तो कांग्रेस के 3 प्रत्याशियों में से एक रणदीप सुरजेवाला किसान है. बतौर किसान उन्हें सुरजेवाला का समर्थन करना चाहिए.
लंबे समय से चल रही सियासी टकरार
जानकारों की मानें तो नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा के बीच काफी समय से मतभेद हैं. अब बेनीवाल की पार्टी द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार को राज्यसभा चुनाव में समर्थन देने के एलान के बाद मदेरणा को सियासी हमला करने का एक और मौका मिल गया है.

कांग्रेस के बाद बीजेपी की बाड़ेबंदी
कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर दी है. बीजेपी अपने विधायकों को जामडोली में एक होटल में 10 जून तक रखेगी. बीजेपी विधायकों को जयपुर में बीजेपी दफ्तर से 2 सालों में जयपुर के नजदीक जामडोली ले जाया गया. हालांकि बीजेपी की ओर से तर्क दिया गया कि यह प्रशिक्षण शिविर है ना कि बाड़ेबंदी. लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस ने उदयपुर में कांग्रेस विधायकों के बाद निर्दलीयों को भी अपने पाले में ले लिया उसके बाद बीजेपी ने भी अपने विधायकों को एकजुट करने के बाद निर्दलीयों को और सहयोगी दल के विधायकों को भी लाने की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट के 72 साल के इतिहास में पहली बार पति-पत्नी बने जज, साथ करेंगे काम
राजस्थान में बीजेपी के 71 विधायक हैं. हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के 3 विधायक हैं. निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को बीजेपी का समर्थन है. बीजेपी अब चंद्रा को जिताने के लिए ताकत झोंक रही है. बीजेपी के एक प्रत्याशी के जीतने का बहुमत पहले से है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hanuman Beniwal, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Politics, Rajya Sabha Elections
FIRST PUBLISHED : June 07, 2022, 13:49 IST