हनुमा विहारी के सपोर्ट में आई आंध्र टीम, कप्तान रिकी भुई संग इन खिलाड़ियों ने बोर्ड को लेटर लिखा कही ये बात | Hanuma Vihari controversy rickey bhui and andhra ranji team wrote letter to board

इसके अलावा विहारी ने एसोसिएशन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद आंध्र टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएन पृथ्वीराज ने सोशल मीडिया पर हनुमा विहारी को झूठा बताते हुए उनपर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है।
हनुमा विहारी ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा लेकिन केएन पृथ्वीराज ने जवाब देते हुए लिखा, ‘मैं वह आदमी हूं जिसे आप उस कमेंट बॉक्स में खोज रहे हैं। आप लोगों ने जो कुछ भी सुना वह बिल्कुल झूठ है, खेल से बढ़कर कोई नहीं है और मेरा स्वाभिमान किसी भी चीज से बहुत बड़ा है। किसी भी मंच पर व्यक्तिगत हमले और अभद्र भाषा अस्वीकार्य है। टीम में हर कोई जानता है कि उस दिन क्या हुआ था। इस सहानुभूति के खेल को आप जैसे चाहें खेलें।’
पृथ्वीराज के इस पोस्ट के बाद आंध्र टीम ने विहारी को सपोर्ट करते हुए एसोसिएशन को एक लेटर लिखा है और उन्हें टीम में वापस बुलाने की मांग की है। लेटर में लिखा है, ‘यह हनुमा विहारी से जुड़े ताज़ा विवाद को लेकर है। टीम के एक सदस्य ने शिकयात की है कि हनुमा विहारी ने मैच के दौरान उनसे गाली गलौज की और उनपर व्यक्तिगत हमले किए। यह बिलकुल झूठ है। उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है और भाषा का जहां तक सवाल है। ऐसा टीम में होता रहता है। ऐसा खिलाड़ियों का मनोबल उठाने के लिए कहा जाता है ताकि वे जोश से भरे रहें। ऐसी भाषा का इस्तेमाल ड्रेसिंग रूम में लंबे समय से होता आ रहा है।’
The Player who did complaint has put this story saying Everyone in the team knows what happened but the entire Team Signed supporting Hanuma Vihari pic.twitter.com/nuGF8SbQgH
— 🎰 (@StanMSD) February 26, 2024
लेटर में आगे लिखा है, ‘दुर्भाग्य से हमारे एक टीम मेट ने इस भाषा को व्यक्तिगत तौर पर ले लिया। टीम के साथ -साथ सपोर्ट स्टाफ भी इसका गवाह है कि हनुमा ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। हम चाहते हैं कि हनुमा को टीम में बतौर कप्तान वापस लाया जाये, वे बहुत बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हमेशा खिलाड़ियों को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उनकी लीडरशिप में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 7 से ज्यादा बार क्वालीफाई किया है। हमने इस रणजी सीजना में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और हम सब हनुमा को वापस चाहते हैं।’
हनुमा विहारी ने रणजी ट्राफी 2024 के पहले मुक़ाबले के बाद आंध्र टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आंध्रा टीम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। उनकी जगह रिकी भुई को कप्तान बनाया गया था। लेकिन अब क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश से हारने के बाद आंध्रा का सफर समाप्त हो गया है। ऐसे में उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया।
विहार ने मैच के बाद लिखा, ‘बंगाल के खिलाफ पहले गेम में मैं कप्तान था, उस गेम के दौरान मैं 17वें खिलाड़ी पर चिल्लाया और उसने अपने पिता (जो एक नेता हैं) से शिकायत की, बदले में उसके पिता ने एसोसिएशन से मेरे खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। हालांकि, हमने पिछले साल की फाइनलिस्ट बंगाल के खिलाफ 410 रन का पीछा किया था, लेकिन मुझे बिना किसी गलती के कप्तानी से इस्तीफा देने के लिए कहा गया।
हनुमा विहारी ने अंत में लिखा, ‘- मैंने फैसला किया है कि मैं आंध्रा के लिए कभी नहीं खेलूंगा जहां मैंने अपना आत्मसम्मान खो दिया है। मुझे टीम से प्यार है। जिस तरह से हम हर सीजन में बढ़ रहे हैं, मुझे वह पसंद है लेकिन एसोसिएशन नहीं चाहती कि हम आगे बढ़ें।’
बता दें विहारी ने भारत के लिए पिछली बार 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में मैच खेला था और अब उनकी नजरें भारत की टेस्ट टीम में दोबारा जगह बनाने पर है। पिछले सीज़न में उन्होंने आंध्रा की कप्तानी करते हुए टीम को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाया था। उन्होंने पिछले सत्र 14 पारियों में 35 की औसत से दो अर्धशतक समेत 490 रन बनाए थे। इसके बाद वह साउथ जोन के लिए दलीप ट्रॉफी और सौराष्ट्र के खिलाफ रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से ईरानी कप में खेले।