Sports
हनुमा विहारी कोई… नहीं, उन्होंने देश के लिए एक हाथ से बल्लेबाजी की, पक्ष में उतरे आकाश चोपड़ा | aakash chopra on hanuma vihari after his fight with the andhra cricket association

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह कह रहे हैं कि एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते हुए आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। क्या सच, क्या झूठ ये नहीं पता। लेकिन, आपको अपने प्लेयर पर भरोसा करना चाहिए। कोई खिलाड़ी इतने विश्वास से कुछ कह रहा है तो उसकी बात में दम है। हनुमा विहारी कोई आम खिलाड़ी नहीं। उन्होंने देश और आध्रा के लिए तब एक हाथ से बल्लेबाजी की, जब एक हाथ में फ्रैक्चर हो गया था।
‘हनुमा विहारी की यात्रा अविश्वसनीय’
चोपड़ा ने कहा कि हनुमा विहारी की यात्रा अविश्वसनीय रही है। उनकी वजह से ही आंध्रा क्वॉलिफाई कर सकी है। उन्होंने टीम को एकजुट किया। उनके लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान है। चाहे वह सिडनी हो जहां उन्होंने हैमस्ट्रिंग इंजरी के बावजूद देश के लिए अपना करियर दांव पर लगा दिया था या फिर आंध्रा के लिए एक हाथ से बल्लेबाजी की थी।
यह भी पढ़ें
WPL 2024: मुंबई को पछाड़ टॉप पर पहुंची आरसीबी, जानें अन्य टीमों का हाल
बीसीसीआई से की ये अपील
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि मैं वास्तव में हनुमा विहारी के बयान पर विश्वास कर सकता हूं। इसके साथ ही चोपड़ा ने अपील की कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भी इस मामले में शामिल होना चाहिए, ताकि हर चीज की निष्पक्षता से जांच की जा सके।
यह भी पढ़ें
धर्मशाला टेस्ट से पहले केएल राहुल लंदन पहुंचे, बुमराह के खेलने पर भी आया अपडेट