Indian Railways IRCTC 22985 Udaipur Delhi Sarai Rohilla Weekly Humsafar Train to be run again see time table and route rjsr

जयपुर. रेलवे जल्द ही उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला (Udaipur-Delhi Sarai Rohilla) के बीच पूर्व में चलने वाली हमसफर ट्रेन (Humsafar Train) का संचालन फिर से शुरू करने जा रहा है. उदयपुर और दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच इस ट्रेन को आगामी 5 मार्च से चलाया जायेगा. रेलवे ने इसका टाइम टेबल जारी कर दिया है. इस ट्रेन के संचालन से आम यात्री के साथ-साथ सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली से विश्वप्रसिद्ध पर्यटन नगरी उदयपुर घूमने आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों को मिलेगा. यह ट्रेन वाया जयपुर और अजमेर संचालित होगी. लिहाजा राजस्थान के तीन बड़े शहरों जयपुर, उदयपुर और अजमेर के यात्रियों को राजधानी दिल्ली के लिये एक अतिरिक्त ट्रेन मिल जायेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक हमसफर रेल सर्विस 5 मार्च से शुरू हो जायेगी. इस ट्रेन को कोरोना संक्रमण काल में ऐहतियात के तौर पर बंद किया गया था. अब सब कुछ सामान्य होने के कारण इसे वापस शुरू किया जा रहा है. ट्रेन संख्या 22985 प्रत्येक शनिवार को उदयपुर से रात 11.25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर में 12.05 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर ठहरेगी हमसफर ट्रेन
इसी तरह दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर साप्ताहिक हमसफर रेल सर्विस 6 मार्च से शुरू होगी. ट्रेन संख्या 22986 प्रत्येक रविवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर बाद 4.15 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 4.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर और जयपुर समेत अलवर स्टेशन पर ठहराव करेगी. इससे ट्रेन से कई जिलों के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
ट्रेनों में यात्रीभार लगातार बढ़ता जा रहा है
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के बाद अब लगभग सभी गाड़ियां पटरी पर लौट आई हैं. इस बीच विभिन्न मार्गों पर यात्री भार के दबाव को देखते हुये उत्तर पश्चिम रेलवे कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगा रहा है. वहीं कई नई ट्रेनों को भी शुरू करने की घोषणा की जा चुकी है. इससे यात्रियों को काफी राहत मिली है. कोरोना काल के बाद फ्लाइट्स के मुकाबले ट्रेनों में यात्रीभार लगातार बढ़ता जा रहा है.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi news, Indian Railway news, Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Udaipur news