Entertainment
‘हमारी शादी नहीं चलेगी…’ मनोज बाजपेयी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी पर किया शौकिंग खुलासा, बोले- ‘शबाना प्राउड मुस्लिम, मैं प्राउड हिंदू’…

01

नई दिल्ली. प्यार के बीच में अक्सर धर्म की दीवार खड़ी हो जाती है और सालों के रिश्ते मिनटों के खत्म हो जाते हैं. हालांकि, कई ऐसे किस्से भी सुनने को मिल जाते हैं कि धर्म को दरकिनार कर दो प्यार करने वालों ने एक-दूसरे को हमसफर बना लिया. इसके बाद कुछ रिश्ते सालों तक चलते हैं. वहीं, कुछ सालों में खत्म हो जाते हैं. सिनेमा की दुनिया में भी कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने धर्म को प्यार में रौड़ा नहीं बनने दिया. शर्मिला टैगोर-मंसूल अली खान पटौदी , सुनील दत्त-नरगिस, शाहरुख खान-गौरी खान, आयशा टाकिया-फरहान आजमी ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने इंटरफेथ शादी कर लोगों को हैरान किया. इसी में से एक मनोज बाजपेयी भी हैं, जिन्होंने शबाना रजा से शादी की.