हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
पत्रकारिता करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में भी सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसमें ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई तय की गई है. विश्वविद्यालय में जनसंचार में 3 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम बीए जेएमसी के साथ ही 2 वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एमए जेएमसी (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, मीडिया ऑर्गेनाइजेशंस, एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस और न्यू मीडिया) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. स्ववित्तपोषित डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए भी आवेदन किया जा सकता है..
विविधा समर कार्निवल का शुभारम्भ
एस एस जी पारीक पीजी कॉलेज और सम्बद्व शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक रूप से सोमवार को दस दिवसीय विविधिा समर कार्निवल का आरंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथ्सि राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा और विशिष्ठ अतिथि युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक रहे। संस्था के अध्यक्ष बजरंग लाल पारीक व संस्था के सचिव लक्ष्मीकान्त पारीक ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. अर्चना शर्मा ने कहा कि संस्थान को कार्निवाल के लिए शुभकामना दी वहीं सुशील पारीक ने कहा कि आज का युवा वर्तमान समय मे ंकाफी संघर्ष जीवन जी रहा है उसे जीवन जीने की कला सिखाना जरूरी है। संस्था के सदस्य एनके पारीक व कार्निवल की सह संयोजिका डॉ. प्रमिला दुबे ने बताया कि विविधा समर कार्निवाल में लगभग 500 छात्र हिस्सा ले रहे हैं। अंत में पारीक पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एनएम शर्मा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद दिया।