हरियाणाः रिफायनरी के प्लांट में लगी आग, 4 श्रमिक झुलसे, 1 की हालत गंभीर
पानीपत. हरियाणा के पानीपत में स्थित रिफाइनरी के पीटीए प्लांट में शट-डाउन के दौरान एक यूनिट में वेल्डिंग करते समय धमाके के साथ आग लग गई, जिसमें चार श्रमिक बुरी तरह से झुलस गए. झुलसे श्रमिकों को उपचार के लिए रिफाइनरी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक श्रमिक की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि तीन श्रमिकों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे के रिफाइनरी स्थित पीटीए प्लांट की एक यूनिट में वेल्डिंग करते समय धमाका हुआ और फिर आग लगी. हादसे में एबीई कंपनी के चार श्रमिक आशीष , संदीप कुमार, दीपक एवं अजय कुमार बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए रिफाइनरी अस्पताल ले जाया गया.
तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन रिफाइनरी, ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही रिफाइनरी दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची. लेकिन आग का गुब्बार पहले ही बंद हो गया था. पीटीए प्लांट से मेंटेनेंस का काम चल रहा था.
हादसे में झूलसे से डाहर गांव निवासी आशीष के चाचा सुरेंदर ने बताया कि प्लांट में बिना परमिशन के जबरदस्ती काम करवाया जा रहा था. घायल आशीष के चाचा ने रिफाइनरी प्रशासन की लापरवाही बताई है. उन्होंने बताया कि उनका भतीजा 80% हादसे में झुलस गया है और घर में अकेला ही कमाने वाला था. उन्होंने रिफाइनरी प्रबंधन से आशीष का उपचार करवाने और मुआवजा देने की मांग की है. वहीं परिजनों ने कहा कि रिफाइनरी प्रशासन लीकेज के बारे में पहले बता देता तो हादसा रोका जा सकता था.
.
Tags: Haryana News Today, Panipat Latest News
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 07:03 IST