हवामहल में दिखाया जाएगा जयपुर का इतिहास

हवामहल में दिखाया जाएगा जयपुर का इतिहास
— जयपुर समारोह 18 नवम्बर से, एक माह होंगे आयोजन
– 18 नवंबर को सुबह 7.30 बजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर में गणेश निमन्त्रण
जयपुर। हैरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) की ओर से इस बार जयपुर समारोह (Jaipur Festival) का आयोजन होगा। गणेश पूजन के साथ 18 नवम्बर को जयपुर समारोह की शुरुआत होगी। इस बार हैरिटेज नगर निगम और जयपुर ग्रेटर नगर निगम मिलकर जयपुर समारोह मनाएगा। इसके तहत पूरे एक माह विभिन्न आयोजन होंगेे। इसमें लोगों को जयपुर के इतिहास, यहां की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। हवामहल में जयपुर का इतिहास दिखाया जाएगा।
जयपुर समारोह के तहत गणेश पूजन के अलावा गणेशजी मंदिर और गोविंददेवजी मंदिर में कत्थक व भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं समारोह के तहत हवामहल में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें लोग जयपुर के इतिहास से रूबरू हो सकेंगे। साथ ही लोगों को जयपुर के हेरिटेज के महत्व, बायलॉज की जानकारी दी जाएगी, वहीं हैरिटेज को बरकरार रखने के बारे में भी बताया जाएगा। हैरिटेज नगर निगम आयुक्त अवधेश मीना ने बताया कि जयपुर समारोह को लेकर जयपुर ग्रेटर नगर निगम से भी समन्वय किया जा रहा है। दोनों नगर निगम मिलकर शहर में जयपुर समारोह का आयोजन करेंगे। कुछ कार्यक्रम हैरिटेज नगर निगम करेगा, वहीं कुछ कार्यक्रम जयपुर ग्रेटर नगर निगम की ओर से किए जाएंगे।
गणेश निमंत्रण से शुरुआत
जयपुर समारोह के पहले दिन सुबह 7.30 बजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर में गणेश निमन्त्रण दिया जाएगा। इसके बाद सुबह 8 बजे गंगापोल दरवाजा पर गणेश पूजन होगा, वहीं सुबह 9 बजे गोविन्ददेवजी मंदिर में कत्थक नृत्य का आयोजन होगा।