
निराला समाज जयपुर।

राजस्थान विधानसभा चुनाव में आज नामांकन का छठा दिन है। जयपुर में आज कांग्रेस से कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सिविल लाइंस से पर्चा दाखिल कर दिया है। हवामहल सीट से कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने नामांकन भरा। इस सीट पर कांग्रेस ने फिलहाल अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। यहां से महेश जोशी मौजूदा विधायक हैं। वहीं, भाजपा से हवामहल सीट के प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमानजी मंदिर से दर्शन करने के बाद रैली निकाल कर नामांकन भरने पहुंचे।
नामांकन दाखिल करने से पहले बालमुकुंद आचार्य ने कहा- बीजेपी वह पार्टी है, जहां चाय बनाने वाला प्रधानमंत्री और सेवा करने वाला विधायक बनता है। साधु-संत से राजा-महाराजा भी सभा के अंदर उचित निर्णय और ज्ञान के लिए विचार परामर्श करते थे।

कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने हवामहल सीट से नामांकन किया।
खाचरियावास बोले- मेरा उद्देश्य राम राज्य की स्थापना करना
नामांकन के दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ पत्नी भी मौजूद रही। नामांकन से पहले मीडिया से बात करते हुए प्रताप सिंह ने हिंदुत्व वाले मुद्दे पर निशाना साधते हुए कहा- वह खुद राम के वंशज हैं। उनका उद्देश्य राज्य में राम राज्य की स्थापना करना है।

प्रतापसिंह खाचरियावास ने भी नामांकन दाखिल किया।
जयपुर जिले में अब तक 60 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया- शुक्रवार को 32 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा। सबसे ज्यादा सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा करवाए हैं। जबकि चौमूं और चाकसू विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं। जहां से 5 दिन में एक भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। उन्होंने बताया- अब तक 5 दिन के अंदर जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीट में से 17 सीटों पर 60 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र भरे जा चुके है।
राज्य में अब तक 535 उम्मीदवार मैदान में
राज्य निर्वाचन विभाग के सीईओ प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा 200 सीटों पर अब तक 535 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे है। शुक्रवार को नामांकन के पांचवे 166 विधानसभा क्षेत्रों में 294 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार 6 नवंबर को नामांकन पत्र भरने का आखिरी दिन है।