Inspire Award में इनोवेटिव आइडिया सबमिट करने की ये है अंतिम तारीख, स्टूडेंट्स इस तरह कर सकते हैं अप्लाई
जुगल कलाल/डूंगरपुर. नए शिक्षा सत्र के आरंभ होने के साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना की ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. इसके लिए विद्यार्थी 31 अगस्त तक अपने आइडिया ऑनलाइन अपलोड या सबमिट कर सकेंगे. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के छात्रवृत्ति प्रभारी ने प्रदेश के सभी संयुक्त निदेशक व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
10-10 हजार रुपये मिलती है स्कालरशिप
योजना के अन्तर्गत नामांकन के अन्तर्गत इनोवेटिव आइडिया विकसित करने के लिए विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग विद्यार्थियों को 10-10 हजार देगा. विद्यार्थी को ईएमआई पोर्टल पर अपने आइडिया अपलोड करना होगा. योजना में विद्यार्थियों का चयन होगा, वे अपने आइडिया को मॉडल के लिए जिला स्तर पर प्रदर्शित करेंगे. दस प्रतिशत मॉडल का राज्य स्तर पर और राज्य स्तर से प्रतिशत मॉडल राष्ट्रीय स्तर के चयनित होंगे.
10वीं कक्षा तक के विद्यार्थी पात्र
2010 में आरंभ इस योजना में कक्षा 6 से 10वीं के विद्यार्थी अपने विद्यालय के माध्यम से आइडिया अपलोड कर सकेंगे. अभ्यर्थियों की आयु सीमा 10 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए. प्रत्येक विद्यालय से पांच आइडिया भेजे जा सकेंगे. विभागीय जानकारी के अनुसार गत सत्र में प्रदेश से 1.65 लाख विद्यार्थियों ने नामांकन किया था. गौरतलब है कि इस योजना का उद्देश्य उच्च प्राथमिक से माध्यमिक स्तर का अध्ययन करने वाली पीढ़ी को नवाचार और विज्ञान में रुचि पैदा करना है.
आपके शहर से (डूंगरपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dungarpur news, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : May 12, 2023, 08:39 IST