‘हार्दिक स्वागत के लिए थैंक्यू’, MI में वापसी के बाद हार्दिक पंड्या का भावुक संदेश, देखें VIDEO

नई दिल्ली. हरफनमौला हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की अपनी पूर्व टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में वापसी कर ली है. पिछले 2 सीजन से वे गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभाल रहे थे. हार्दिक की कप्तानी में GT (Gujarat Titans)ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और 2022 के सीजन में चैंपियन बनने के बाद 2023 के सीजन में रनर अप रही. ऐसे में उनका MI में लौटने का फैसला हर किसी को हैरानी में डाल रहा है. गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने हार्दिक पंड्या के ट्रेड होकर मुंबई इंडियंस जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कप्तान ( हार्दिक पंड्या)टीम के साथ रहने में रुचि नहीं रखते थे,उन्होंने खुद ही ‘वापसी’ की इच्छा जताई थी.
विक्रम ने कहा था, ‘गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर हार्दिक ने काफी अच्छा काम किया.अब उन्होंने अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में वापस लौटने की इच्छा जताई थी जहां से उन्होंने खेल की शुरुआत की थी.हमने उनके इस फैसले का सम्मान किया. उनको हमारी तरफ से बेहतर भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.’
रिंकू सिंह को IPL से 1 करोड़ भी नहीं मिलते, पिछले सीजन में 15 करोड़ वाले बैटर से अधिक रन बनाए, फिर भी…
उधर, हार्दिक ने MI में वापसी को लेकर एक वीडियो में अपने दिल भी भावनाएं शेयर की हैं. MI की ओर से X पर पोस्ट किए गए वीडियो में हार्दिक कह रहे हैं, ‘रोहित, बुमरा, सूर्या, ईशान,पॉली (पोलार्ड)और मलिंगा….मैं वापस आ गया हूं.आइए शुरू करते हैं.मुंबई वापसी का अहसास कई कारणों से मेरे लिए बेहद खास है.मेरी क्रिकेट यात्रा 2015 में MI के साथ ही शुरू हुई थी.जब मैं पीछे मुड़कर अपने 10 साल के इस सफर को देखता हूं तो 10 साल का यह समय बहुत खास रहा है. यह अभी तक खत्म नहीं हुआ है और अंतत: मैं वहीं वापस आ गया हूं जहां से मेरी यह क्रिकेट जर्नी आरंभ हुई थी. ‘
बड़े मियां तो बड़े मियां.., बड़ा भाई टीम इंडिया में प्रवेश का दावेदार,अब छोटे ने 47 बॉल पर ठोके 127 रन
हार्दिक ने आगे कहा, ‘मैंने इस दौरान हरसंभव चीजें हासिल कीं. वे मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं.आकाश और पूरे अंबानी परिवार से मेरा खास रिश्ता है.वे हर सुख-दुख में साथ रहे हैं.यह रिश्ता बहुत अधिक भावनात्मक है,ऐसा लगता है जैसे मैं अपने घर वापस आ रहा हूं. पलटन (मुंबई),आपने पहली बार मेरा साथ दिया और उन सभी यादों का मेरे दिल में खास स्थान है, मैं जानता हूं कि आप एक बार फिर मेरा समर्थन करेंगे. हमने एक टीम के रूप में इतिहास रचा और अब मैं एक बार फिर ‘बॉयज’ के साथ कुछ अद्भुत पल बनाने के लिए उत्सुक हूं मेरे हार्दिक स्वागत के लिए धन्यवाद.’
Watch talk about his happy homecoming, teaming up with his and resuming his journey with #MumbaiIndians #OneFamily #MumbaiMeriJaan @hardikpandya7 pic.twitter.com/sm6dXGJYCI
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 27, 2023
हार्दिक पंड्या के आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व करते हुए 123 मैचों में 30.38 के औसत से 2309 रन बनाए हैं जिसमें 10 हाफसेंचुरी शामिल हैं.वे इस टूर्नामेंट में 33.26 के औसत से 53 विकेट भी हासिल कर चुके हैं.
.
Tags: Hardik Pandya, IPL, Mumbai indians
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 13:02 IST