हिमांशी खुराना- आसिम रियाज के ब्रेकअप पर बोले उमर रियाज, कहा- यह कोई तलाक नहीं था, दोनों का साथ रहना..

बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने दिसंबर 2023 में अपने ब्रेक-अप के ऐलान के बाद सभी को चौंका दिया था. अब एक महीने बाद उमर रियाज के भाई ने सभी से आग्रह किया है कि इसे इतना महत्वपूर्ण न दें जैसे कि यह तलाक हो. उमर हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बात कर रहे थे जब उन्होंने आसिम और हिमांशी के ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की और सभी से उनकी निजी जिंदगी में दखल न देने का अनुरोध किया. दोनों ने अपने अलग होने की वजह मजहब बताई थी और उनके आसिम के भाई ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
हिमांशी- आसिम के ब्रेकअप पर उमर रियाज का रिएक्शन
उन्होंने कहा, ‘जीवन में हर चीज़ के घटित होने का हमेशा एक कारण होता है और हम अक्सर ईश्वर के बारे में भूल जाते हैं. लोग आपकी जिंदगी में आते रहते हैं और चले भी जाते हैं. यदि आप उनसे शादी करते हैं, तो इसका मतलब है कि वो व्यक्ति आपके लिए बना है. यदि आप ब्रेकअप कर लेते हैं, तो इसका मतलब यह है कि उस रिश्ते का कोई मतलब नहीं था. चीजें उनके कारणों से नहीं हुईं.’ यह उनका निजी जीवन है, इसलिए उस रिश्ते को वहीं रहने दें जहां वो था. उमर ने कहा, इसे इतना महत्व मत दीजिए जैसे यह तलाक था.
‘
हिमांशी- आसिम का एक साथ रहना मुश्किल हो गया था
उमर, जिन्होंने बिग बॉस 15 में भी भाग लिया था, उन्होंने आगे तर्क दिया कि असीम और हिमांशी अलग-अलग संस्कृतियों से आते हैं और इसलिए, उनके लिए एक साथ रहना मुश्किल था. उन्होंने कहा, ‘बहुत सारी चीज़ें हैं. प्यार सिर्फ प्यार नहीं होता, आप लोगों से जुड़ जाते हैं और कुछ देर के लिए हकीकत से दूर हो जाते हैं. लेकिन आसिम और हिमांशी दोनों कश्मीर और पंजाब की अलग-अलग संस्कृतियों से ताल्लुक रखते हैं. जब ये दो लोग मिलते हैं, तो इसमें कुछ पहलू शामिल होते हैं, और हो सकता है कि उनमें से कुछ उन पर ध्यान न दें, लेकिन कभी-कभी उन पहलुओं पर विचार करना पड़ता है. इसलिए जब उन्होंने उन पहलुओं के बारे में सोचा, तो उन्हें एहसास हुआ कि अब उनका साथ रहना मुश्किल है.
Bigg Boss 13 में मिले थे हिमांशी और आसिम
आपको बता दें कि आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना बिग बॉस 13 के घर के अंदर मिले और एक-दूसरे से प्यार करने लगे. दिसंबर 2023 में ब्रेकअप की घोषणा करने से पहले दोनों चार साल तक साथ थे. हिमांशी ने एक बयान में कहा था, हां, हम अब साथ नहीं हैं, हमने जो भी समय एक साथ बिताया है वो बहुत अच्छा रहा है लेकिन अब हमारी एकजुटता खत्म हो गई है. हमारे रिश्ते का सफर बहुत अच्छा रहा और हम अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं.’ हम आपसे हमारी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील करते हैं.
.
Tags: Asim Riaz, Bigg Boss 13, Himanshi Khurana
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 16:07 IST