Entertainment
‘हीरो’ बनने आया था ये ‘विलेन’, सनी-सलमान के लिए साबित हुआ ‘लकी’

बॉलीवुड में जब भी खलनायकों की बात होती है सबसे पहले दिमाग में अमरीश पुरी का नाम आना तो लाजमी है. अपने 40 साल लंबे करियर में ये एक्टर तकरीबन 430 फिल्मों में खलनायक बन दर्शकों का मनोरंजन कर चुके हैं. अमरीश पुरी जब-जब खूंखार खलनायक बन पर्दे पर आते थे, दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते थे.