Rajasthan
हूबहू किसी का भी चेहरा कागजों पर उतार सकती हैं ऋषिका, PM मोदी भी कर चुकें है तारीफ; देखें तस्वीरें
01
करौली की बेटी ऋषिका शर्मा अपनी चित्रकारी के हुनर के दम पर विदेशों तक अपनी पहचान बना चुकी है. उन्हें हाथ के इसी हुनर के लिए अब तक कई दर्जनों राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके हैं.