हूबहू माधुरी दीक्षित जैसी है उनकी ये फैन, पति श्रीराम नेने भी खा जाएंगे धोखा, नहीं कर पाएंगे असली-नकली का फर्क
नई दिल्ली: बॉलीवुड सितारों को करोड़ों लोग फॉलो करते हैं, लेकिन एक-दो ही ऐसे होते हैं, जो न सिर्फ उनकी तरह दिखते हैं, बल्कि उनकी तरह एक्सप्रेशंस भी देते हैं. वे फिल्मी सितारों से सूरत मिलने की वजह से रातोंरात मशहूर हो जाते हैं. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की एक फैन ने जब दुल्हन की तरह सज-धजकर उनके गाने पर रील बनाया, तो नेटिजेंस की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा.
माधुरी दीक्षित की हमशक्ल मधु वायरल वीडियो में उनके गाने के बोल ‘आजा आजा.. साजन आजा..’ पर लिप सिंक कर रही हैं. उनके हावभाव एक्ट्रेस से काफी मिल रहे हैं. नेटिजेंस ने वीडियो पर हार्ट और फायर इमोजी शेयर करके अपनी भावनाएं जाहिर कीं. एक यूजर बोला, ‘कोयला फिल्म की माधुरी लग रही हो आप.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मधु बुलाती है, मगर जाने का नहीं!’ लोग उनके मेकअप और लुक की भी तारीफ कर रहे हैं.
(फोटो साभार: Instagram@madhuridixitnene@madhu_huny)
माधुरी दीक्षित की हमशक्ल भी काफी सुंदर हैं और खुद को एक्ट्रेस की बड़ी फैन मानती हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट ऐसे वीडियो से भरा हुआ है, जिसमें वे माधुरी दीक्षित के अंदाज में गाती और बोलती नजर आ रही हैं. उन्हें देखकर कोई भी पहली नजर में धोखा खा सकता है. लोग वीडियो पर कमेंट करके उन्हें माधुरी की कार्बन कॉपी कह रहे हैं. माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम नेने भी उन्हें देखकर धोखा खा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhuri dixit
FIRST PUBLISHED : January 19, 2023, 21:07 IST